अजमेर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती 14 अप्रैल के अवसर पर जिला स्तरीय अम्बेडकर पुरस्कार के लिए आवेदन 28 जनवरी तक आमंत्रित किए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती के अवसर पर पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार में केवल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला स्तरीय अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार, जिला स्तरीय अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार एवं जिला स्तरीय अम्बेडकर न्याय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव अथवा आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर 28 फरवरी तक डाक द्वारा अथवा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर जमा कराए जा सकते है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। गत वर्षों में पुरस्कृत संस्था अथवा व्यक्ति आवेदन नहीं करता सकता है। आवेदन पत्र विभाग की विभाग की वेबसाईट एसजेई डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किए जा सकते है।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope