अजमेर। पशु कल्याण पखवाड़े के अन्तर्गत सोमवार को पशुपालन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पशुओं के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करने की सीख दी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक श्री मनोज माथुर ने बताया कि न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव सैकेण्डरी स्कूल, पुलिस लाईन में पशु कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पशु कल्याण पखवाड़ा आयोजन के महत्व तथा जागरूकता के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। पशुओं के प्रति दयाभाव और करुणा के भाव रखने के लिए प्रेरित किया। पीड़ित, बीमार एवं लावारिस जानवरों के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय को सूचित करना समाज का कर्तव्य है।
सर्वोदय दिवस पर श्री गुलाबसिंहने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की जानकारी दी। प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्नेह भाटी ने भी विद्यार्थियों को पशु प्रेम के महत्व को समझाया । इस अवसर पर श्री जे. पी. भाटी सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक व अध्यापकगण उपस्थित थे।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope