अजमेर। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 806वां उर्स बुधवार से शुरू हो जाएगा। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने के साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी। भीलवाड़ा का गौरी परिवार यह रस्म अदा करेगा। गौरी परिवार 1944 से यह रस्म निभाता आ रहा है। उर्स की विधिवत शुरुआत रजब का चांद दिखने पर 18 या 19 मार्च को होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर बुधवार शाम भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद
गौरी के पोते फखरूद्दीन गौरी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेंगे। झंडा बुधवार को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। झंडा चढ़ाने के साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी। झंडा चढ़ाने के दौरान बड़े पीर साहब की पहाड़ी से 25 तोपों की सलामी दी जाएगी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope