• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

اجمیر عرس अजमेर उर्स : ख्वाजा साहब के जायरिनों के लिए रेलवे चलाएगा 6 स्पेशल ट्रेनें

Ajmer Urs: Railway will run 6 special trains for pilgrims of Khwaja Sahib - Ajmer News in Hindi

اجمیر عرس : ریلوے خواجہ صاحب کے زائرین کے لیے 6 خصوصی ٹرینیں چلائے گی۔
اجمیر عرس# अजमेर। दुनिया मशहूर अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) के 811वें सालाना उर्स की तैयारियों जोरो पर हैं। दो साल बाद यहां ख्वाजा के दरबार में दुनियाभर से जायरिनों के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है। दरगाह कमेटी से लेकर अजमेर का हर शख्स उर्स की तैयारी में जुटा हुआ है। भारतीय रेलवे ने जायरिनों को लाने और ले जाने के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। अनुमान के मुताबिक 3 से 4 लाख जायरीन इन ट्रेनों में सफर करेंगे।
#AjmerUrs, #Railway, #6specialtrains, #pilgrims, #KhwajaSahib, #garibnawaz, #rajasthan, #haidrabad,
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि शुरूआती दौर में सिर्फ 6 ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। यात्रियों की भीड़ और रिजर्वेशन की स्थिति को देखते हुए इन ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। ये 6 नई ट्रेनें लगभग 50 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों से होते हुए अजमेर तक आएंगी।

छपरा-अजमेर-छपरा : गाड़ी संख्या 05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी को छपरा से अजमेर के लिए चलेगी. यह ट्रेन सीवान, देओरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर और मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हैदराबाद-मदार-हैदराबाद। गाड़ी संख्या 07125 हैदराबाद-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को हैदराबाद से जयपुर के लिए चलेगी. यह सिकन्दराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड़, नान्देड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, ईटरासी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

काचीगुड़ा-मदार-काचीगुड़ा : गाड़ी संख्या 07129 काचीगुडा-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को काचीगुड़ा से अजमेर के लिए चलेगी. ये रेल मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड, नान्देड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासिम, अकोला जं., मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मचिलीपट्णम-मदार-मचिलीपट्णम : गाड़ी संख्या 07131 मचिलीपट्णम-मदार उर्स स्पेशल 24 जनवरी को मछलीपट्टनम से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल पेडाना, गुडिबाडा, विजयवाड़ा, मधिरा, खम्मम, डोर्नकल, महबूबाबाद, वारंगल, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद औरअजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

तिरूपति-अजमेर-तिरूपति : गाड़ी संख्या 07227 तिरूपति-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी को तिरूपति से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लौर,औंगुल, चिराला, बापतला, निडुब्रोलू, तेनाली, न्यू गुन्टूर, विजयवाडा, मधिरा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, रामागुण्डम, मनचेरायल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नांदेड-अजमेर-नांदेड : गाड़ी संख्या 07641 नांदेड़-अजमेर उर्स स्पेशल 27 जनवरी को नांदेड़ से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल पूर्णा जं0, परभणी, सेलू, परतूर, जालना, औरंगाबाद, रोटेगांव, मनमांड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajmer Urs: Railway will run 6 special trains for pilgrims of Khwaja Sahib
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmerurs, railway, 6specialtrains, pilgrims, khwajasahib, garibnawaz, rajasthan, haidrabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved