अजमेर। गुरुवार सुबह से बारिश की बौछारों से शहर भीगता नजर आया। पूरे दिन लोग मौसम के बरसाती मिजाज का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। लोगों को इस बात की खुशी है कि अलसुबह से घनघोर बादल छाए और बरसे भी। बिन बरसे चले जाने वाले बादल निराश करते थे। लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। दिन में कभी रिमझिम तो कभी तेज धूप खिली रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope