• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

विकास कार्यों में जन सहभागिता बढ़ाने पर ही योजना साकार होगी : देवनानी

अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हमारा अजमेर अच्छा अजमेर की सोच के साथ विकास कार्यों में जन सहभागिता बढ़ाए जाने पर ही योजना साकार रूप लेगी। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत अन्य शहरों में हो रहे अच्छे कार्यों को अजमेर में भी जोड़ने की आवश्यकता बताई।

शिक्षा राज्य मंत्री शुक्रवार को अजमेर जिले के होटल ग्रांड जिनिया में स्वायत शासन विभाग, अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित 29वीं स्मार्ट सिटी कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास एवं जनता को मूलभूत सुविधाएं वहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार उपलब्ध होती है। उन परिस्थितियों के अनुसार ही विकास कार्यों को लिया जाता है। अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से शहर का स्वरूप बदलने लगा है। आनासागर के चारों ओर शीघ्र ही पाथवे बन जाएगा। वहीं रामप्रसाद घाट के निकट कैफेट एरिया भी प्रारम्भ होगा। इससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इसी प्रकार सुभाष उद्यान में जोगिंग, ट्रेकिंग एवं साइकिलिंग ट्रेक, योग उद्यान जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर में विद्युत व्यवस्था गुणवत्ता पूर्ण बनाए रखने के लिए 12 जीएसएस बनाए जाएंगे। इनमें से 8 जीएसएस पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। जलापूर्ति भी 24 घंटे किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राजकीय संग्रहालय को भी अच्छा बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी के साथ यहां का युवा भी स्मार्ट बने, उसे अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए स्मार्ट क्लासेज पर 20 करोड़ रुपए व्यय होगा। इसके कार्यादेश शीघ्र जारी होंगे। इससे यहां के स्कूल एवं कॉलेज स्मार्ट बनेंगे तथा हर बालक को स्मार्ट शिक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के पूर्ण उपयोग के लिए भी विद्यालयों में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

कार्यशाला में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 100 से अधिक जिलों का चयन किया है। उन्हें स्मार्ट सिटी के रूप में बनाया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम से आनासागर में मिलने वाले नालों को सही करने की जरूरत बताई।
कार्यशाला में सांसद रघु शर्मा ने कहा कि आगामी 20 वर्षों की संभावनाओं को देखते हुए यहां विकास कार्य किए जाने चाहिए। उन्होंने पर्याप्त जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, परिवहन एवं गतिशीलता, गरीबों के लिए किफायती आवास, पर्यावरण संतुलन, स्वास्थ एवं शिक्षा तथा सीवरेज के कार्यों को कराए जाने की आवश्यकता बताई।

इस मौके पर नगर निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने अजमेर के सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बताते हुए कहा कि यहां स्मार्ट सिटी के तहत टीम वर्क के रूप में कार्य किया जा रहा है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ajmer news : workshop on Ajmer smart city in Ajmer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer news, ajmer smart city workshop, workshop in ajmer, ajmer smart city project, minister of state for education vasudev devnani, autonomous government department ajmer, ajmer smart city limited, elets technomedia pvt ltd, ajmer hindi news, ajmer latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, अजमेर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, स्वायत शासन विभाग अजमेर, अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, इलेट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड, \r\nशिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, कार्यशाला, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved