• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

जहां भी हम जा रहे हैं, वहां मिल रहा है जनता का समर्थन : सचिन पायलट

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा के समर्थन में दूदू विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित किया।

पायलट ने कहा कि जिस तरह का कांग्रेस की जनसभाओं को समर्थन मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि जनता का रुझान कांग्रेस के प्रति न सिर्फ बढ़ा है, बल्कि जनता कांग्रेस को भाजपा की तुलना में एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का समर्थन मिल रहा है। साथ ही जनता अपने साथ हुए अन्याय और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शिकायत कर अपनी समस्याओं से अवगत करा रही है।

उन्होंने कहा कि चार वर्षों पहले भाजपा के बड़े-बड़े झूठे चुनावी जुमलों से भ्रमित होकर जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत के साथ सेवा का मौका दिया था, लेकिन भाजपा ने इस बहुमत का सम्मान नहीं किया। भाजपा सरकार न सिर्फ तमाम चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही, बल्कि इस सरकार के जनविरोधी फैसलों ने आम जनता का शोषण किया, जिससे आमजन में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने का दावा कर सत्ता में आई भाजपा के राज में जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। रसोई गैस से लेकर आटा, दाल, सब्जियों आदि के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे गरीबों, मजदूरों का दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है।

पायलट ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति जनता की सेवा करना नहीं है और इस बात का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि चार वर्षों में जिन नेताओं और मंत्रियों ने प्रदेश की जनता की सुध नहीं ली, वे आज मुख्यमंत्री सहित उप चुनावों के क्षेत्रों में प्रचार में व्यस्त हैं। यदि भाजपा सरकार ने जनता के हित में काम किए होते तो आज यूं घूम-घूम कर वोट नहीं मांगने पड़ते। भाजपा सरकार के हर जनविरोधी फैसले के पुरजोर विरोध के साथ ही कांग्रेस ने आम जनता की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं। कांग्रेस ने आम जनता की आवाज बनकर सरकार को घेरा और इसी का फल है कि आज जनता का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि बुरे समय में कांग्रेसजन जनता के साथ उनके दुख बांटने के लिए हमेशा खड़े रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद वे तमाम वादे चुनावी जुमले बन कर रह गए। पिछले चार वर्षों में प्रदेश में कोई विकास के कार्य नहीं हुए और कई ऐसी योजनाएं जो कांग्रेस ने जनता को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की थीं, उन्हें भी बंद करके जनता का शोषण किया है। आज जनता का रुझान कांग्रेस की ओर फिर से बढ़ रहा है और सिर्फ इन उपचुनावों में ही नहीं, बल्कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज कर प्रदेश में अपनी वापसी करेगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ajmer news : Rajasthan Pradesh Congress Committee President Sachin Pilot organized public meeting in the Dudu Assembly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer news, rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, public meeting in the dudu assembly, congress state president sachin pilot, ajmer lok sabha constituency congress candidate dr raghu sharma, dudu assembly constituency, ajmer hindi news, ajmer latest news, rajasthan hindi news, rajasthan election, rajasthan assembly election 2018, rajasthan assembly election news in hindi 2018, rajasthan lokshabha election 2018, rajasthan lokshabha election news in hindi 2018, अजमेर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, विधानसभा चुनाव, अजमेर लोकसभा चुनाव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट, अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved