अजमेर। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से भारत की छवि दुनिया में शक्तिशाली देश के रूप में बनी है। देश हर क्षेत्र में मजबूती के साथ विकसित हो रहा है। प्रभुलाल सैनी भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आधारभूत सेवाओं के क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रगति हुई है। बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा सहित रोजगार के अवसर को नए आयाम मिले हैं।
सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों के हितों में भी बड़े कदम उठाए हैं। फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सीधा किसानों को मिल रहा है। गोशाला और गोवंश के लिए भी सरकार ने 175 करोड़ रुपए का सहयोग देकर गोवंश के संवर्धन के लिए काम किया है। सैनी ने कहा कि माली समाज भाजपा की विचार से परंपरागत रूप से जुड़ा रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का विजन 2022 तक किसान की आमदनी दुगनी करने का संकल्प है। प्रेस वार्ता में मेयर धर्मेद्र गहलोत, प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा मौजूद थे।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope