अजमेर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 27 सितंबर से अजमेर संभाग में घूमेंगी। तीन दिन तक अजमेर संभाग में चलने वाली राजस्थान गौरव यात्रा में मुख्यमंत्री 424 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इस दौरान निर्धारित आठ स्थानों पर राजस्थान गौरव यात्रा का स्वागत होगा और 9 स्थानों पर आमसभा होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में 4 अगस्त से राजस्थान गौरव यात्रा राजस्थान के सभी संभागों में निकाली जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि छठे चरण की राजस्थान गौरव यात्रा अजमेर संभाग के 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी तथा संभाग के 4 जिले अजमेर, नागौर, टोंक एवं भीलवाड़ा कवर किए जाएंगे।
कटियार ने बताया कि 27 सितंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के मेड़तासिटी में स्थित मीराबाई मंदिर में दर्शन कर आमसभा को संबोधित करेंगी तथा यहीं से हेलिकॉप्टर द्वारा यात्रा शुरू करेंगी। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे डेगाना विधानसभा क्षेत्र के पुनलोता में एवं अपराह्न 3:30 बजे परबतसर विधानसभा क्षेत्र के परबतसर में आमसभा को संबोधित करेंगी। उसके बाद यात्रा यहां से रवाना होकर शाम 5 बजे परबतसर विधानसभा क्षेत्र के मदनाना में, शाम 5:30 बजे प्रजापत छात्रावास में एवं शाम 6 बजे नावां विधानसभा क्षेत्र के कुचामन सिटी पहुंचेगी। यहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और रात्रि विश्राम यहीं होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा 89 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी जुलाई में वाराणसी को देंगे नई सौगात
उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन पर सीएम योगी ने लगाई रोक
पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा महाराष्ट्र में राजधर्म की करेगी पुनर्स्थापना : सीटी रवि
Daily Horoscope