• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश के स्कूलों में बनेंगे हैरिटेज क्लब : देवनानी

ajmer news : Heritage Club will be built in schools in the state : education minister vasudev Devnani - Ajmer News in Hindi

अजमेर/जयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत एक विपुल ऎतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाला देश है। देश के युवाओं को अपने इतिहास और संस्कृति से सीख लेकर भारत को पुनः विश्व के सर्वोच्च सोपान पर खड़ा करना होगा। प्रदेश के सभी स्कूली विद्यार्थियों को उनके आसपास के इतिहास, कला एवं संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हैरिटेज क्लब स्थापित किए जाएंगे।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान, पृथ्वीराज फाउंडेशन, इन्टेक अजमेर चैप्टर व लोक कला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति एवं विरासत हमारे शहर की आत्मा होती है। इनके बिना शहर सुनसान व जीवन नीरस सा नजर आता है।

देवनानी ने ड्राइंग प्रतियोगिता का अवलोकन कर बच्चों को सीख देते हुए कहा कि हमारी विरासत हमारी असली पहचान है। इसे संजोए रखना हम सब का कर्तव्य है। पृथ्वी हमारी माता समान है व हम सबका भरण-पोषण करती है। उसे स्वच्छ व हरा भरा रखना हमारा कर्तव्य ही नहीं, अपितु अनिवार्य भी है।

इन्टेक अजमेर चैप्टर के महेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अजमेर की ऎतिहासिक आनासागर झील और राजकीय संग्रहालय को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में शामिल करवाना चाहिए। पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि राजकीय संग्रहालय के प्रांगण में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर अजमेर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीब एक हजार विद्याथियों व स्वतंत्र कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में रही। प्रथम वर्ग में कक्षा पांचवी से आठवीं, द्वितीय वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं व तृतीय वर्ग में कॉलेज विद्याथियों और स्वतंत्र कलाकारों ने भाग लिया।

लोक कला संस्थान के निदेशक संजय कुमार सेठी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने खूबसूरत ड्राइंग बनाई, जिसमें अजमेर सहित देशभर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स व क्लीन अर्थग्रीन अर्थ का संदेश देते हुए चित्र बनाए गए। राजकीय संग्रहालय के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस विश्व विरासत दिवस पर संग्रहालय निखरे हुए नवीन स्वरूप में सामने आया है। पहले इसमें मात्र 3 दीर्घाएं थीं, लेकिन अब आधुनिक लाइट, म्यूजिक सिस्टम व श्रेष्ठ प्रदर्शित 8 दीर्घाएं तैयार हैं, जो अजमेर में पर्यटकों के लिए नया आकर्षण का केंद्र बन रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ajmer news : Heritage Club will be built in schools in the state : education minister vasudev Devnani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer news, heritage club, government schools of rajasthan, education minister vasudev devnani, minister vasudev devnani, world heritage day, archaeology and museum department rajasthan, prithviraj foundation ajmer, intach ajmer chapters, lok kala sansthan ajmer, ajmer hindi news, ajmer latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, अजमेर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, विश्व विरासत दिवस, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान, पृथ्वीराज फाउंडेशन अजमेर, इन्टेक अजमेर चैप्टर, लोक कला संस्थान अजमेर, स्कूल, हेरिटेज क्लब, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved