• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेवा और कार्यकर्ता के दम पर जीतेगी भाजपा : वसुंधरा राजे

ajmer news : BJP will win in Lok Sabha elections in rajasthan : chief minister Vasundhara Raje - Ajmer News in Hindi

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर में आयोजित महाजनसंपर्क के समापन पर कहा कि भाजपा ने राजस्थान की सेवा की है। लोगों के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा लोकसभा में जाकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को मजबूत करेंगे। राजे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर जीतेगी। भाजपा में नेता नहीं हमेशा कार्यकर्ता ही ताकतवर रहा है। कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में अजमेर की दक्षिण और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से महाजनसंपर्क किया। राजे के जनंसपर्क में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समाजों और संगठनों के लोगों ने भाजपा जनसंपर्क का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री का महाजनसंपर्क राजा साइकिल जिन दत्त सूरी सर्किल से शुरू हुआ।

अजमेर दक्षिण और उत्तर विधानसभा क्षे़त्र में बरसाए फूल

मुख्यमंत्री राजे का महाजनसंपर्क के प्रारंभ स्थल राजा साइकिल पर महिला मोर्चा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। यहां आर्य मंडल, खंडेलवाल समाज, सैन समाज, राजपूत समाज, सिंधी समाज, पंजाबी और सिख सामज, धानका समाज, वाल्मीकि समाज, कोली समाज, बैरवा समाज, ब्राह्मण समाज, माली समाज, यादव समाज, वैश्य समाज, जांगिड़ समाज, बसीटा धोबी सामज, प्रजापति समाज, ग्वाला समाज, रावणा राजपूत समाज, मैथिली ब्राह्मण समाज, क्रिश्चयन समाज, रावत समाज, गुर्जर समाज, मेघवाल समाज, मुस्लिम समाज, स्वर्णकार समाज, जाट समाज, साधु समाज, दिगंबर जैन समाज, बाबू मोहल्ला व्यापारिक संगठन, दयानंद मार्केट एसेासिएशन, आर्या समाज, नाथ समाज, नायक समाज, खटीक समाज, जटिया समाज, सांसी समाज, सीताराम बाजार व्यापारी संघ, लाल कोठी व्यापारी संगठन, लौहार समाज, रैगर समाज की विभिन्न संस्थाओं की ओर से वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया। इसी तरह स्टेशन रोड व्यापारिक एसोसिएशन, जैन समाज, कायस्थ समाज, सिन्धु संगीत समिति, धानका समाज, गिदवानी मार्केट, अनाज मंडी एसोसिएशन, बारदान एसोसिएशन, हॉलसेल मेडिकल एसोसिएशन, पान दरीबा ऐसोसिएशन, चौरसिया समाज, विधि प्रकोष्ठ, कहार समाज समिति, थोक फूल मंडी मर्चेंट एसोसिएशन, कबाड़ी बाजार व्यापारिक एसोसिएशन, मोची समाज समिति, कचहरी रोड व्यापारिक एसोसिएशन, वसीटा समाज, स्वामी परिवार, स्वर्णकार समाज संस्था, सैन समाज समिति, तुलसी सेवा संस्थान, वैश्य समाज संस्था, पृथ्वीराज मंडल, तेली साहू समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा, मद्रासी समाज, भारत विकास परिषद, रावणा राजपूत समाज, जाटव समाज संस्था, दोहरसेन मंडल, खत्री समाज, बजरंग मंडल की ओर से स्वागत किया गया। इनके साथ विभिन्न स्थानों के व्यापारिक एसोसिएशन की पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

जनसंपर्क में युवा और महिलाओं ने अपने हाथों में नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे के कट आउट ले रखे थे। केसरिया साफा पहनी युवतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व से जुड़े नारे लगाए। महाजनसंपर्क में घोड़े पर सजे राजपूत युवाओं ने अगुवाई की।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत

समाज की ओर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को तलवार भेंट कर शॉल पहनाई। इस तरह अन्य समाजों की ओर से भी मुख्यमंत्री को विभिन्न स्थानों पर शॉल पहनाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री के महाजनसंपर्क में केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, मंत्री अरुण चतुर्वेदी, किरण माहेश्वरी, युनूस खान, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, ओंकारसिंह लखावत, सांसद दुष्यंतसिंह, सुरेश रावत, शिव शंकर हेड़ा, मेघराज लोहिया, धर्मेद्र गहलोत, संपत सांखला, वंदना नोगिया, रासासिंह रावत, भगवती प्रसाद सारस्वत, अरविंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, महामंत्री अभिषेक मटोरिया, महला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी, ओम प्रकाश भडाना, विधायक शंकरसिंह रावत, मुकेश दाधीच, कंवल प्रकाश, धर्मेश जैन, पूर्णा शंकर दशोरा, सुरेंद्रसिंह शेखावत, सरिता गैना, पुखराज पहाड़िया, रमेश सोनी, जय किशन पारवानी, नीरज जैन, शलेंद्र सत्रावला, मंडल अध्यक्ष मुकेश खिंची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, राजेश, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत पारीक, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के मुसिंफ अली, शफी खान, लिलयन ग्रेस, ओबीसी मोर्चा के प्रशांत यादव, एसीसी मोर्चा के जितेंद्र चौहान, किसान मोर्चा के मनीश मारोठिया सहित शहर और देहात भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ajmer news : BJP will win in Lok Sabha elections in rajasthan : chief minister Vasundhara Raje
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer news, lok sabha elections in rajasthan, chief minister vasundhara raje, road show of cm raje, ajmer hindi news, ajmer latest news, rajasthan bjp, rajasthan hindi news, rajasthan election, ajmer lokshabha election, rajasthan assembly election 2018, rajasthan lokshabha election 2018, rajasthan lokshabha election news in hindi 2018, ajmer lok sabha constituency bjp candidate ramswaroop lamba, अजमेर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, अजमेर लोकसभा चुनाव, अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved