अजमेर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की राजस्थान प्रमुख डॉं. मीना आसोपा ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में महिलाओं को तरक्की का अवसर मिला है। महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। उनका आत्मविश्वास के साथ आत्मसम्मान भी बढ़ा है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. आसोपा गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में आयोजित महिलाओं की बैठक को संबोधित कर रही थीं। आसोपा ने कहा कि अजमेर के मतदाताओं के सामने एक बड़ा अवसर है। यह चुनाव विकास और विभाजन के विचार के बीच हो रहा है। लोगों को बेहतर लोकतंत्र के लिए राष्ट्रवादी सोच रखने वाली भाजपा पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए। आसोपा ने अजमेर के विभिन्न वार्डों में लोगों से जनसंपर्क भी किया। उनके साथ कोटा संभाग प्रभारी विजय लक्ष्मी हमतासा, अजमेर संभाग सह प्रभारी वनिता जैमन, संयोजक सावित्री शर्मा, पुष्पा कच्छावा, इंद्रा पंवार, रेनू त्रिवेदी, गीता कंवर, पुष्पा कंवर, इन्द्रा चौहान, कांता चौहान सहित अन्य महिलाएं थीं।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope