अजमेर। अजमेर के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर जयकिशन हिंगोरानी को उनके पड़ोसी आलोक भारद्वाज ने जान से मारने की गंभीर धमकी दी है। धमकी देते हुए आरोपी ने कहा, "एक बटन दबाऊंगा और पूरा खानदान खत्म कर दूंगा। मैं न जेल जाने से डरता हूं, न मरने से। अब तुझे कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा।" दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। ईडी डायरेक्टर अपने पड़ोसी के खिलाफ दो बार एफआईआर करवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयकिशन हिंगोरानी ने राजकोट के त्रिलोक बाग थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जहां वे वर्तमान में तैनात हैं। हिंगोरानी पहले भी अपने पड़ोसी आलोक के खिलाफ अजमेर के अलवर गेट थाने में दो केस दर्ज करवा चुके हैं—एक 2020 में पत्नी से दुर्व्यवहार और दूसरा हाल ही में, 4 अगस्त 2024 को घर में चोरी की नीयत से घुसने का।
आरोपी ने रविवार रात 12 बजे और सोमवार सुबह 10 बजे दो वीडियो भेजे, जिनमें उसने खुद को दिल्ली में स्थित बताया और धमकी भरी बातें कहीं। वीडियो में आलोक ने कहा कि वह हिंगोरानी को जान से मारकर ही दम लेगा। उसने यह भी दावा किया कि अब जंग खुलेआम हो गई है और किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा।
जयकिशन हिंगोरानी का कहना है कि उनका पुश्तैनी मकान अजमेर के नाका मदार इलाके में स्थित है। वहीं उनका पड़ोसी आलोक भारद्वाज, जो खुद को पत्रकार बताता है और सिविल इंजीनियर भी है, पहले से उनके खिलाफ कई बार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। 2020 में आलोक ने हिंगोरानी की पत्नी से दुर्व्यवहार किया था, जिस पर हिंगोरानी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
4 अगस्त 2024 को आलोक ने चोरी की नीयत से हिंगोरानी के घर में घुसने का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद हिंगोरानी ने एक और मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद से आलोक फरार है, लेकिन अब धमकी भरे वीडियो भेजकर ईडी अधिकारी को डराने की कोशिश कर रहा है।
अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि 4 अगस्त की घटना के बाद से आलोक की तलाश की जा रही है। वह फरार चल रहा है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
नेपाल : सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 5 घायल
भारत सभी नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
प्रवासी राजस्थानियों के लिए बनेगा विशेष विभाग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope