• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर को मिली जान से मारने की धमकी : "एक बटन दबाऊंगा, पूरा खानदान खत्म कर दूंगा"

Ajmer. ED Assistant Director gets death threat: I will press a button and finish the whole family - Ajmer News in Hindi

अजमेर। अजमेर के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर जयकिशन हिंगोरानी को उनके पड़ोसी आलोक भारद्वाज ने जान से मारने की गंभीर धमकी दी है। धमकी देते हुए आरोपी ने कहा, "एक बटन दबाऊंगा और पूरा खानदान खत्म कर दूंगा। मैं न जेल जाने से डरता हूं, न मरने से। अब तुझे कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा।" दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। ईडी डायरेक्टर अपने पड़ोसी के खिलाफ दो बार एफआईआर करवा चुके हैं।


जयकिशन हिंगोरानी ने राजकोट के त्रिलोक बाग थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जहां वे वर्तमान में तैनात हैं। हिंगोरानी पहले भी अपने पड़ोसी आलोक के खिलाफ अजमेर के अलवर गेट थाने में दो केस दर्ज करवा चुके हैं—एक 2020 में पत्नी से दुर्व्यवहार और दूसरा हाल ही में, 4 अगस्त 2024 को घर में चोरी की नीयत से घुसने का।

आरोपी ने रविवार रात 12 बजे और सोमवार सुबह 10 बजे दो वीडियो भेजे, जिनमें उसने खुद को दिल्ली में स्थित बताया और धमकी भरी बातें कहीं। वीडियो में आलोक ने कहा कि वह हिंगोरानी को जान से मारकर ही दम लेगा। उसने यह भी दावा किया कि अब जंग खुलेआम हो गई है और किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा।

जयकिशन हिंगोरानी का कहना है कि उनका पुश्तैनी मकान अजमेर के नाका मदार इलाके में स्थित है। वहीं उनका पड़ोसी आलोक भारद्वाज, जो खुद को पत्रकार बताता है और सिविल इंजीनियर भी है, पहले से उनके खिलाफ कई बार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। 2020 में आलोक ने हिंगोरानी की पत्नी से दुर्व्यवहार किया था, जिस पर हिंगोरानी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

4 अगस्त 2024 को आलोक ने चोरी की नीयत से हिंगोरानी के घर में घुसने का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद हिंगोरानी ने एक और मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद से आलोक फरार है, लेकिन अब धमकी भरे वीडियो भेजकर ईडी अधिकारी को डराने की कोशिश कर रहा है।

अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि 4 अगस्त की घटना के बाद से आलोक की तलाश की जा रही है। वह फरार चल रहा है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajmer. ED Assistant Director gets death threat: I will press a button and finish the whole family
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer, ed, assistant, director, gets, death, threat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved