• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आनासागर में 3 साल में डूबे 39 लोग, अब प्रशासन ने अपनाया यह तरीका

Ajmer: 39 people died by drown in Aana Sagar in 3 years, Police hang Warning Board at Ramprasad Ghat of Aana Sagar - Ajmer News in Hindi

अजमेर। आनासागर में डूबने से तीन साल में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। आनासागर के रामप्रसाद घाट लोगों को खतरे से सचेत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बोर्ड लगाया है। पिछले तीन साल में 39 लोगों की मौत के आंकड़े भी बोर्ड पर दर्ज किए गए हैं। इसी 18 जून को रामप्रसाद घाट पर अहमदाबाद के दो युवकों की नहाने के दौरान मौत हाे गई थी।

एसपी राजेन्द्र सिंह चौधरी ने मामले को गंभीर मानते हुए रामप्रसाद घाट के आसपास चौबीस घंटे चौकसी के लिए आरएसी और पुलिस का जाप्ता तैनात किया है, साथ ही सख्त आदेश दिए हैं कि मना करने के बावजूद झील में अगर कोई नहाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। गत मंगलवार को गंज थाना पुलिस ने झील में नहाने की जिद कर रहे दो लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने घाट के आसपास पांच चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं। एसपी के अनुसार वर्ष 2016 और 2017 में झील में डूबकर मरने वालों की संख्या 35 है, जबकि इस साल अब तक चार मौतें हुई है।

यहां हो चुके हैं ह्रदय विदारक हादसे


जून 2017 में आनासागर झील के रामप्रसाद घाट ने तीन जायरीनों को लील लिया था। ह्रदय विदारक हादसों के बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस ने बचाव के उपाय नहीं किए थे, नतीजतन 18 जून को अहमदाबाद के दो युवकों को झील ने लील लिया।

उल्लेखनीय है कि जून में जयपुर हसनपुरा निवासी राशिद और उसका भतीजा अतीक परिवार के साथ दरगाह जियारत के बाद आनासागर झील में नहाने गए थे। रामप्रसाद घाट पर निर्माण कार्य के लिए खुदाई की गई थी। इस कारण घाट पर मिट्टी और पत्थर के ढेर लगे हुए हैं। दोनों मिट्टी के पास पानी में नहा रहे थे, इस दौरान राशिद का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके भतीजे अतीक ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भी संतुलन खो बैठा और डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने अतीक को तो तुरंत निकाल लिया था लेकिन राशिद पानी में समा चुका था। राशिद की लाश निकालने के लिए सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया करीब 18 घंटे बाद उसकी लाश पानी से निकाली जा सकी।

मां को बचाने के प्रयास में बेटी ने गंवाई थी जान

जून 2017 में आनासागर झील के रामप्रसाद घाट इलाके में हैदराबाद निवासी एक युवती की डूबने से मौत हो गई। युवती मानसिक रूप से बीमार अपनी मां के साथ झील में नहा रही थी, एकाएक वृद्ध मां गहरे पानी की तरफ जाने लगी, युवती ने मां को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह खुद गहरे पानी में समा गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajmer: 39 people died by drown in Aana Sagar in 3 years, Police hang Warning Board at Ramprasad Ghat of Aana Sagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sp rajendra singh choudhury, ajmer news, 39 people died by drown, aana sagar, ajmer police, warning board, ramprasad ghat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved