|
अजमेर। जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा अजमेर जिले में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसमें कई कार्मिकों के स्थानान्तरण किए गए हैं। इस निर्णय के तहत ज्योति बसु को वरिष्ठ निजी सचिव से सहायक कलक्टर मुख्यालय पीए पद पर नियुक्त किया गया, जबकि राजेश शर्मा को कोषालय अजमेर से जिला कलेक्टर पीए के रूप में पदस्थ किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अतिरिक्त, प्रशासनिक अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया है। सतीश कुमार सैनी को भू-अभिलेख शाखा, चंद्रेश कुमार कनोज को राजस्व शाखा, और भवानी सिंह गहलोत को जिला निर्वाचन कार्यालय में नियुक्त किया गया। वहीं, घनश्याम नेपालपुरी को एडीएम शहर कार्यालय, भरत तारानी को सहायक निदेशक लोकसेवाएं कार्यालय और विजय सिंह रावत को सामान्य शाखा में पदस्थ किया गया है।
संतोष प्रजापति को विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया। वे सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में 2015 से कार्यरत थे और अब उनकी सेवाओं का विस्तार सहायक निदेशक के रूप में किया गया है।
इस फेरबदल में कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी अपने नए पदों पर नियुक्त किए गए हैं, जिनमें अमित कुमार महतो, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, और मोहम्मद नियाज भाटी सहित अन्य शामिल हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope