• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए 18 RAS अफसर करेंगे योजनाओं की मॉनिटरिंग

18 RAS officers will monitor the schemes for quality improvement in education - Ajmer News in Hindi

जयपुर। शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को जिला स्तर पर प्रभावी माॅनिटिरिंग के लिए विभाग में पदस्थापित 18 राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों को जिला प्रभारी लगाया गया है।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि जिलेवार लगाए गए प्रभारी अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में नियमित दौरे कर वहाँ शैक्षिक गतिविधियों का सघन निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षा क्षेत्र में देश का माॅडल राज्य बनता जा रहा है। यहां शिक्षा में सभी स्तरों पर गुणवत्ता में वृद्धि को सुनिष्चित करने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर जिले वार आर.ए.एस. अधिकारियों को विभागीय गतिविधियाॅं के क्रियान्वयन की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने बताया कि संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-6) के घनेन्द्र भान चतुर्वेदी को चुरू एवं बीकानेर, अतिरिक्त आयुक्त, अति. राज्य परियोजना निदेशक एवं संयुक्त आयुक्त, राजस्थान स्कूल षिक्षा परिषद्, जयपुर के रामनिवास जाट को धौलपुर एवं भरतपुर, शासन उप सचिव, प्रा.षिक्षा (आयोजना) की ज्योति चौहान को जयपुर एवं टोंक, उप शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) के कमलेश आबूसरिया को डूंगरपुर और बांसवाड़ा, शासन उप सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा (संस्थापन) विभाग के संजय कुमार को हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले, शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-5) विभाग के महेश गेरयानी को राजसमंद एवं उदयपुर जिले, अति. निदेशक, माशि., राजस्थान, बीकानेर के परमेश्वर लाल को बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले, अति, निदेशक, प्राशि., राजस्थान, बीकानेर के नितेन्द्र पाल सिंह को जोधपुर एवं जालौर जिले, अति. आयुक्त, राजस्थान स्कूल षिक्षा परिषद्, जयपुर के सुरेश चन्द्र को झालावाड़ एवं बारां जिलें आवंटित किये गये हैं।
देवनानी ने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की आभा बेनीवाल को झुंझुनुं एवं सीकर जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की तूलिका सैनी को अलवर एवं बूंदी जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की डाॅ. प्रिया बलराम को दौसा एवं कोटा जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की सावित्री शर्मा को करौली एवं सवाईमाधोपुर जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की स्नेहलता हारित को प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ जिले, सचिव, राज. पाठ्य पुस्तक मण्डल, जयपुर की नलिनी कठोतिया को नागौर, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की रक्षा पारीक को पाली एवं सिरोही, सचिव, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की मेघना चौधरी को अजमेर और उपायुक्त, राजस्थान स्कूल षिक्षा परिषद् की सीमा शर्मा को भीलवाड़ा जिले आवंटित किये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-18 RAS officers will monitor the schemes for quality improvement in education
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, education, quality improvement, monitor the schemes, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved