अजमेर। किश्चयनगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता से इंस्टाग्राम पर जान पहचान बनाकर बाद में उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। पीड़िता को बहला फुसला कर अश्लील फोटो क्लिक करके उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करने लगा, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने साथ कई बार दुष्कर्म किया।
एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि पीड़िता की सहेली ने आरोपी से मुलाकात करवाई और बाद में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक दूसरे के साथ साझा कर लिए। शातिर आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता को बहला फुसलाकर उसके अश्लील फोटो मंगवा लिए और बाद में उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्नोई के मुताबिक बात यहीं तक नहीं थी फोटो वायरल करने के नाम पर उसने पीड़िता से कई बार रुपए भी ऐंठ लिए पीड़िता बार-बार ऐसा होने पर परेशान होकर उसने यह पूरी आप बीती अपने पिता को बताई। पीड़िता के पिता ने किश्चयनगंज थाने में पूरे मामले को लेकर शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता और बचो के मात पिता से बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की अपील की है।
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ज्वैलरी शोरूम में ध्यान भटका कर चोरी करने वाले गिरोह की चार महिला आरोपी गिरफ्तार
हाईवे पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope