|
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 1 जुलाई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएससी एनवायरमेंटल साइंस, फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन, बीएससी नेचुरोपैथी व योग साइंस, बी.फार्मा, डी.फार्मा, बर्डिंग सर्टिफिकेट कोर्स और योग इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट कोर्स सहित कई कार्यक्रमों में रिक्त सीटों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर आज तक कर दी थी।
इसके अलावा एमएससी, एमसीए, एमटेक (सीएस), एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमए, एमबीए, एलएलएम, पत्रकारिता एवं जनसंचार और योग जैसे पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई तय की गई थी। इन सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसलिंग 3 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छात्र https://mdsuajmer.ac.in/admission/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आज रात तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। काउंसलिंग के दिन विद्यार्थियों को सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
राजस्थान पुलिस में पदोन्नति का बड़ा अवसर: 605 पुलिस निरीक्षकों की पदोन्नति के लिए आवेदन आमंत्रित
जयपुर विद्युत वितरण विभाग में लाइनमैन एवं हेल्पर नियुक्ति के आवेदन की अन्तिम तिथि कल
आरपीएससी ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए, 12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां
Daily Horoscope