|
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 का पुनः आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभ्यर्थी 16 मार्च 2025 से SSO पोर्टल पर लॉगिन कर अपने परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 20 मार्च 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज कर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण नियम
एक घंटे पहले एंट्री : परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा।
फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य : अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा। यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (जिसमें नवीनतम रंगीन फोटो हो) भी साथ लाना होगा।
पांचवे विकल्प के लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय : ओएमआर उत्तर पत्रक में पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
दलालों से सतर्क रहें
आयोग ने अभ्यर्थियों को किसी भी दलाल, मीडिएटर या अपराधी के बहकावे में न आने की चेतावनी दी है। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगता है, तो आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर शिकायत करें।
अगर कोई अभ्यर्थी नकल या अन्य अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम, 2022) के तहत आजीवन कारावास और 10 करोड़ तक के जुर्माने की सजा हो सकती है। इसके अलावा, दोषी पाए जाने पर चल-अचल संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।
ब्रिटानिया ट्रीट सर्कल चैलेंज में हिस्सा लें और रु 10 लाख जीतने का मौका पाएं
डीग में कल होगी जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा, 8352 अभ्यर्थी देंगे भाग
18-20 अप्रैल को आरआईसी में होगा सॉर्ट माय कॉलेज समिट के दूसरे संस्करण का आयोजन
Daily Horoscope