|
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आगामी 16 फरवरी को पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-।। (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा जयपुर शहर के 105 केन्द्रों पर दो पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 2ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक) होगी। इस परीक्षा के लिए 35 हजार 616 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। - खासखबर नेटवर्क
भारतीय थल सेना में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल
आरओ-ईओ परीक्षा : 20 मार्च से एडमिट कार्ड अपलोड, 23 को होगी परीक्षा
क्यूएस रैंकिंग 2025: आईआईटी, आईआईएम समेत कुल 9 भारतीय संस्थान टॉप 50 में शामिल
Daily Horoscope