अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती -2024 के अंतर्गत वांछित शैक्षणिक अर्हता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का अवसर दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा गृह (अभियोजन) विभाग के लिए सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 19/2023-24 गत 7 मार्च को राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के अन्तर्गत जारी किया गया था। इस सेवा नियम में शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में प्रवेशरत होने वाले/हो चुके अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा की तिथि तक शैक्षणिक योग्यता अर्जित कर लेने संबंधी प्रावधान विहित नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उक्त भर्ती विज्ञप्ति के क्रम में पुनः स्पष्ट किया जाता है कि इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा। अतः जो अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षणिक अर्हता नहीं रखते हैं, वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र 30 नवम्बर सक 9 दिसम्बर को रात्रि 12ः00 बजे तक प्रत्याहारित करें। उक्त दिनांक के पश्चात् लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना - विद्यार्थी आवेदन से पूर्व जनाधार, डीजी-लॉकर पर दस्तावेजों को अपडेट करावे
पीएम ई-विद्या के अंतर्गत सांकेतिक भाषा का डीटीएच चैनल
आरएएस-2024 : आवेदन विड्रा और संशोधन का मौका, 11 दिसंबर तक करें आवेदन वापस
Daily Horoscope