अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक (Research Assistant) के 26 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि आज है। आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हुई थी और इच्छुक उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आवेदन करने का तरीका
1. अभ्यर्थी RPSC की वेबसाइट [https://rpsc.rajasthan.gov.in](https://rpsc.rajasthan.gov.in) या SSO पोर्टल [https://sso.rajasthan.gov.in](https://sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
2. सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है।
3. OTR के लिए नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी परीक्षा और एक वैध आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) का विवरण एवं दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है।
4. एक बार ओटीआर प्रोफाइल बनाने के बाद उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
अन्य भर्तियां
- कृषि विभाग : विभिन्न पदों पर कुल 241 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 रात 12 बजे तक है।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग : 2,202 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू हो गई है। इसमें 2,159 पद लेक्चरर के और 43 पद कोच (स्कूल शिक्षा) के लिए हैं।
अंतिम तिथि 4 दिसंबर रात 12 बजे है।
संपर्क जानकारी
तकनीकी समस्या होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं या
9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन करने में जल्दबाजी करें, क्योंकि आज रात 12 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होगा यातायात का पाठ : शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 780 और एमबीबीएस की सीटें बढ़कर हुईं 1,18,137 : केंद्र
28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार, अनुमान 15,680 छात्रों को होगा फायदा
Daily Horoscope