अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-.2022 का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा की विचारित सूची 11 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। इसमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण 7 मई, 12 जून तथा 12 जुलाई 2024 को अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपरोक्तानुसार विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार टीएसपी क्षेत्र के 5 एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के 40 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।
717 पशु चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति के आदेश जारी
इग्नू ने 20 सितम्बर तक फिर बढ़ाई दाखिलों की तिथि : डा. धर्म पाल
सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक अभियंता के पदों हेतु 15 सितंबर 2024 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Daily Horoscope