तरनतारन। दो दिन पहले नौशेरा पन्नुआ में एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां खुले बस स्टैंड पर आम आदमी पार्टी (AAP) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी नौशेरा के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए गैंगस्टर सत्ता ने ली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना के बाद तरनतारन पुलिस की ओर से अभी तक इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा, जिले के विभिन्न पत्रकारों को खबर छापने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी जा रही हैं।
पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी एसएसपी तरनतारन गौरव तूरा और डीएसपी पट्टी कमलप्रीत सिंह को दी, लेकिन जब वे एसएसपी तरनतारन के पास पहुंचे, तो एसएसपी ने दो घंटे इंतजार कराने के बाद भी पत्रकारों को कोई बाइट नहीं दी। इस पर चौकी नौशेरा पन्नुआं के एएसई गज्जन सिंह और थाना सरहाली के एसएचओ गुरिंदर सिंह ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
अब यह देखना होगा कि पुलिस अधिकारी अपनी चुप्पी कब तोड़ते हैं। यदि जिले के किसी पत्रकार को कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी। इस मामले में पुलिस की सक्रियता और जिम्मेदारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, शिंदे-अजित बने डिप्टी सीएम
दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की दहाड़, आरबीआई मीटिंग के फैसले से पहले सेंसेक्स 809 अंक चढ़ा
इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3
Daily Horoscope