• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तरनतारन में जमीन विवाद को लेकर सरपंच और मार्केट कमेटी चेयरमैन आमने-सामने, कोर्ट स्टे के चलते रुका सर्वे

Sarpanch and Market Committee Chairman face to face over land dispute in Tarn Taran, survey halted due to court stay - Tarn Taran News in Hindi

तरनतारन। जिले के ठठी खारा गांव में जमीन विवाद को लेकर मौजूदा सरपंच गुरशरणजीत कौर और मार्केट कमेटी तरनतारन के चेयरमैन कुलदीप सिंह रंधावा के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। इस विवाद के चलते राजस्व विभाग की ओर से भेजी गई सर्वे टीम को भी खाली हाथ लौटना पड़ा।
सरपंच गुरशरणजीत कौर का कहना है कि वह अपने माता-पिता की इकलौती वारिस हैं और उनके पास जिस जमीन को लेकर विवाद है, उसके पूरे दस्तावेज - रजिस्ट्री, जमाबंदी सहित मौजूद हैं। इस जमीन पर माननीय अदालत की ओर से स्टे ऑर्डर भी जारी है, जिसकी प्रति उन्होंने सर्वे करने पहुंची टीम को दिखाई। गुरशरण कौर के मुताबिक यह जमीन उनके माता-पिता ने करीब 37 साल पहले वीर सिंह से खरीदी थी, जिसका ट्यूबवेल कनेक्शन आज भी मंत्री अनिल जोशी की माता पुष्पा जोशी के नाम दर्ज है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मार्केट कमेटी चेयरमैन कुलदीप सिंह रंधावा अपनी राजनीतिक हैसियत का इस्तेमाल कर जबरन इस जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकारी सर्वे टीम को उनके कोर्ट स्टे के आधार पर जमीन नापने से रोक दिया गया।

उधर, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह रंधावा ने इस आरोप को खारिज करते हुए पलटवार किया। उनका कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद है, उसकी रजिस्ट्री वर्ष 1987 में उनके और उनके साले कर्मबीर सिंह के नाम दर्ज है। रंधावा ने आरोप लगाया कि सरपंच गुरशरण कौर ने उनकी जमीन पर जबरदस्ती चारदीवारी खड़ी कर दी है और उस पर धान की फसल भी लगा दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजस्व विभाग में आवेदन कर जमीन का सीमांकन कराने की मांग की थी, ताकि असली मालिक की पुष्टि हो सके, लेकिन सरपंच ने सर्वे नहीं करने दिया।

चेयरमैन ने कहा कि अगर सर्वे में साबित होता है कि जमीन सरपंच की है तो वह उन्हें सौंप दी जाए, और यदि उनके पक्ष में साबित होती है तो वे अपनी जमीन वापस लेना चाहेंगे।

विवाद के कारण गांव के लोग भी दो धड़ों में बंट गए हैं। मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि अदालत और प्रशासन इस विवाद का क्या हल निकालते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sarpanch and Market Committee Chairman face to face over land dispute in Tarn Taran, survey halted due to court stay
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tarn taran, land dispute, sarpanch gursharanjit kaur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tarn taran news, tarn taran news in hindi, real time tarn taran city news, real time news, tarn taran news khas khabar, tarn taran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved