तरनतारन। गांव बेगमपुर के लोगों द्वारा बिना मंजूरी के बनाए गए एक पुल की बदौलत गांव बनवालीपुर के किसानों की 200 से लेकर 250 एकड़ तक की फसल पानी में डूब रही है। पंजाब में पूर्व शिअद-भाजपा की सरकार के समय राजनीतिक दबाव में बना यह पुल अब किसानों के लिए आफत बन चुका है।
बारिश के मौसम में नदी का पानी उफान पर होता है तो बिना मंजूरी के बने इस पुल के कारण गांव बनवाली पुर के किसानों की फसल डूब जाती है यह पुल गांव बेगमपुर के लोगों ने अपनी सहूलत के लिए गांव के लिए शॉर्टकट रास्ता रखने के लिए अकाली सरकार के समय बनवा लिया था जबकि इस पुल के कुछ दूरी पर ही सरकार की तरफ से मंजूरशुदा पुल भी बना हुआ है। तरनतारन के डी सी प्रदीप कुमार ने कहा की बिना मंजूरी के पुल कैसे बना इसकी जांच के लिए वह नहर विभाग को निर्देश जारी करेंगे ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गांव बनवालीपुर के किसान रशपाल सिंह सतनाम सिंह व् लखविंदर सिंह कहना है कि अवैध रूप से बने इस पुल के कारन हर वर्ष 200 से 250 एकड़ फसल पानी की चपेट में आने से खराब हो जाती है.
इस संबंध में जिला तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल का कहना है कि बिना मंजूरी के पुल कैसे बना इसकी जांच के लिए वह नहर विभाग को निर्देश जारी करेंगे किसानों की फसलों को नहर के पानी से कोई नुकसान ना हो इसके लिए भी उचित कार्यवाही की जाएगी।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope