तरनतारन। जम्मू में सोमवार को ड्यूटी के दौरान एक सैनिक कुलदीप सिंह गोली लगने से शहीद हो गई। इस सूचना के बाद से शहीद सैनिक के घर में मातम छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू में तैनात कुलदीप सिंह पंजाब के तरनतारन जिले के गांव बुर्ज 169 के रहने वाले हैं। सोमवार को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई। बेटे के शहीद होने की सूचना पर उनके घर में गम का माहौल है।
जवान के शहीद होने से उनके गांव बुर्ज 169 में मातम छाया है। कुलदीप सिंह के घर पर गांववालों का जमावड़ा लगा हुआ है। शहीद के परिवार वाले पंजाब सरकार से आर्थिक सहायता और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
शहीद कुलदीप सिंह के माता-पिता ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं। 10 से 15 दिन पहले ही कुलदीप छुट्टी से वापस ड्यूटी पर गया था। उन्होंने कुलदीप की पत्नी और दो बच्चों के बारे में बताया, जो जम्मू में कुलदीप के साथ रह रहे थे।
कुलदीप के माता-पिता ने बताया कि फोन के जरिए बेटे के शहीद होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बेटे को आर्मी में गए करीब 7-8 साल हो गए हैं। उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
कुलदीप के एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि मुझे सोमवार को करीब 11 बजे सुबह कुलदीप के शहीद होने की जानकारी मिली। फोन कर बताया गया कि कुलदीप सिंह देश के लिए शहीद हो गए, मुझे विश्वास नहीं हुआ तो मैंने अन्य जगहों से पता किया लेकिन खबर सही निकली।
बता दें कि जम्मू के एक सैन्य शिविर में सोमवार को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौके पर कुलदीप सिंह को गोली लगी थी, जिनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सैन्य अधिकारियों ने आतंकी घटना से इंकार किया है।
--आईएएनएस
पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर जाएंगे
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope