तरनतारन। तरनतारन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पट्टी के एडवोकेट ब्रूनो धवन को गिरफ्तार किया है, जिस पर खुद के घर पर गोली चलवाकर पुलिस सुरक्षा हासिल करने का नाटक रचने का आरोप है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ब्रूनो धवन ने गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी ब्रूनो धवन पुत्र विजय कुमार धवन निवासी वार्ड नंबर 18 विशाल कॉलोनी पट्टी से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी तरनतारन भूपिंदर सिंह सिद्धू के निर्देशन में फिरौती के मामलों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुआ है। केस की तफ्तीश इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह (थाना सिटी पट्टी) ने एसपी अजयराज सिंह व डीएसपी लवकेश (पट्टी) की निगरानी में की।
पुलिस को दी गई झूठी शिकायत में ब्रूनो धवन ने कहा था कि विदेशी गैंगस्टर प्रभदीप सिंह ने उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर उसके घर के बाहर छह राउंड फायरिंग की गई। इसी आधार पर थाना सिटी पट्टी में केस दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू की गई थी।
जांच के दौरान 11 अप्रैल 2025 को पुलिस ने गांव ठाकरपुरा निवासी हरिंदर सिंह को एक अवैध पिस्तौल, पांच खाली खोल व बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि यह सब प्रभ दासूवाल के इशारे पर किया गया था।
तकनीकी और मानव खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस को बड़ा सुराग मिला कि इस मामले में वादी ब्रूनो धवन खुद भी शामिल है। वह गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के साथ मिलकर पट्टी के व्यापारियों व बैंकों से लूटपाट की योजना बना रहा था। अपने आपको पुलिस सुरक्षा दिलाने के लिए उसने खुद के घर पर फायरिंग करवाई और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी।
पुलिस ने ब्रूनो धवन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 61(2)/111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी गैंगस्टरों को शहर में संभावित लूट के ठिकानों की जानकारी भी देता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपी से और भी कई बड़े खुलासों की उम्मीद है। तरनतारन पुलिस का कहना है कि इस साजिश में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, वजह बताकर धमकी भी दी
'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Daily Horoscope