• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एडवोकेट ब्रूनो धवन ने खुद रचाया गैंगस्टर अटैक का ड्रामा, पुलिस सुरक्षा पाने के लिए गढ़ी झूठी कहानी – तरनतारन पुलिस ने किया पर्दाफाश

Advocate Bruno Dhawan himself staged the drama of gangster attack, fabricated a false story to get police protection - Tarn Taran Police exposed - Tarn Taran News in Hindi

तरनतारन। तरनतारन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पट्टी के एडवोकेट ब्रूनो धवन को गिरफ्तार किया है, जिस पर खुद के घर पर गोली चलवाकर पुलिस सुरक्षा हासिल करने का नाटक रचने का आरोप है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ब्रूनो धवन ने गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
आरोपी ब्रूनो धवन पुत्र विजय कुमार धवन निवासी वार्ड नंबर 18 विशाल कॉलोनी पट्टी से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी तरनतारन भूपिंदर सिंह सिद्धू के निर्देशन में फिरौती के मामलों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुआ है। केस की तफ्तीश इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह (थाना सिटी पट्टी) ने एसपी अजयराज सिंह व डीएसपी लवकेश (पट्टी) की निगरानी में की।

पुलिस को दी गई झूठी शिकायत में ब्रूनो धवन ने कहा था कि विदेशी गैंगस्टर प्रभदीप सिंह ने उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर उसके घर के बाहर छह राउंड फायरिंग की गई। इसी आधार पर थाना सिटी पट्टी में केस दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू की गई थी।

जांच के दौरान 11 अप्रैल 2025 को पुलिस ने गांव ठाकरपुरा निवासी हरिंदर सिंह को एक अवैध पिस्तौल, पांच खाली खोल व बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि यह सब प्रभ दासूवाल के इशारे पर किया गया था।

तकनीकी और मानव खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस को बड़ा सुराग मिला कि इस मामले में वादी ब्रूनो धवन खुद भी शामिल है। वह गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के साथ मिलकर पट्टी के व्यापारियों व बैंकों से लूटपाट की योजना बना रहा था। अपने आपको पुलिस सुरक्षा दिलाने के लिए उसने खुद के घर पर फायरिंग करवाई और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी।

पुलिस ने ब्रूनो धवन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 61(2)/111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी गैंगस्टरों को शहर में संभावित लूट के ठिकानों की जानकारी भी देता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपी से और भी कई बड़े खुलासों की उम्मीद है। तरनतारन पुलिस का कहना है कि इस साजिश में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Advocate Bruno Dhawan himself staged the drama of gangster attack, fabricated a false story to get police protection - Tarn Taran Police exposed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tarn taran, advocate bruno dhawan, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tarn taran news, tarn taran news in hindi, real time tarn taran city news, real time news, tarn taran news khas khabar, tarn taran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved