नवांशहर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को तीन हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। उन्हें फिलहाल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें अहम खुलासे होने की संभावना है।
एसएसपी डा. मेहताब सिंह ने बताया कि डीजीपी पंजाब और डीआईजी लुधियाना रेंज के निर्देशानुसार शरारती तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा दो मुल्जिमों को तीन हथियारों सहित काबू किया गया है। इन्हें उस समय पकड़ा गया जब एसपी डा. मुकेश कुमार, डीएसपी मैडम माध्वी शर्मा, सब इंस्पेक्टर महिंदर सिंह और एएसआई सुरिंदर कुमार द्वारा अपने साथी कर्मचारियों के साथ बेगमपुर से सलोह रोड पर नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान ओम बहादुर उर्फ साहिल पुत्र होम बहादुर वासी गांव सलोह थाना सिटी नवांशहर और समरौन सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र जसविंदर सिंह वासी डीपू वाली गली विकास नगर नवांशहर को मोटर साईकिल पर आते काबू करके उनकी तलाशी ली तो ओम बहादुर उर्फ साहिल के जेब से एक पिस्तौल नौ एमएम सहित मैगजीन, सात जिंदा कारतूस नौ एमएम और उसकी पहनी किट में से एक पिस्तौल ३२ बोर (७.६५ एमएम) बिना मैगजीन सहित चार कारतूस ७.६५ एमएम और तीन जिंदा कारतूस १२ वोर बरामद किए।
उनके एक अन्य साथी सिमरौन सिंह उर्फ ज्ञानी के डब में से एक पिस्तौल देसी कटा, १२ बोर सहित एक जिंदा कारतूस १२ बोर बरामद किया। मोटरसाईकिल नंबर पी २-३२-१३-०७६० मार्क स्पलैंडर रंग काला बरामद करके उक्त दोनों के खिलाफ मुकदमा असला एक्ट अधीन दर्ज किया। पुलिस अनुसार तफतीश के दौरान मुलजिमों से पूछगिछ करने से सामने आया है कि उक्त कथित आरोपियों के सबंध लारेंस बिश्नोई गैंग से हैं। वह इस समय अनमोल बिश्नोई के संपर्क में हैं। पुलिस ने उक्त दोनों को अदालत में पेश करेक दो दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस मुताबिक कथित आरोपियों से अहम खुलासे होने की संभावना है।
करौली और भरतपुर जिले में ₹35 हजार का इनामी बदमाश तिमन सिंह गुर्जर गिरफ्तार
दिल्ली: बाहरी जिले में एएटीएस टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 4 दो पहिया वाहन बरामद
नांगलोई: पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए
Daily Horoscope