संगरूर। भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहा ने आज संगरूर में धान की खरीद न होने के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 12 फीट बड़ा पुतला जलाया। हजारों की संख्या में महिलाएं और किसान अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरे, प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज उठाई।
किसान यूनियन के सदस्य लगातार 18 अक्टूबर से भाजपा नेता अरविंद खन्ना के घर के आगे पक्का मोर्चा लगाए हुए हैं। किसान संगठनों का आरोप है कि सरकार द्वारा धान की फसल की खरीद को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। धान की फसल मंडियों में खराब हो रही है, जबकि सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं पेश किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसानों का कहना है कि गेहूं की बुवाई के लिए भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिल रही है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। प्रदर्शनकारी किसान इस बात से चिंतित हैं कि उनकी फसलें खराब हो रही हैं और व्यापारियों द्वारा कम दामों पर उनकी फसल खरीदी जा रही है।
किसान यूनियन एकता उग्रहा के नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को तुरंत नहीं माना गया, तो वे अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस उनके सदस्यों को गिरफ्तार करती है, तो वे पुलिस थानों के बाहर धरना देंगे।
किसानों ने कहा कि "हमारा धान अब तक की अवधि में बहुत कम खरीदा गया है। हम सुखी फसल लेकर आ रहे हैं, लेकिन हमें मंडियों में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।"
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope