• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराजा रणजीत सिंह के नानका बडरूखां में विकास पर एक करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकारः अरोड़ा

Government will spend one crore rupees on the development of Nanka Badrukhan of Maharaja Ranjit Singh: Arora - Sangrur News in Hindi

बडरूखां (संगरूर)। शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 184वीं पुण्य तिथि पर सरकार ने उनके नानका गांव बडरूखां में राज्य स्तरीय समारोह मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने हाल में स्थापित की गई महाराजा रणजीत सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए। मंत्री ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह के पदचिन्ह बहुत गहरे, मजबूत और पवित्र हैं। इसका अंदाजा उनके शासन करने के तरीके से लगाया जा सकता है। मान सरकार हर अवसर पर उनका सम्मान करती है।
अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहाकि महाराजा रणजीत सिंह ने साहसिक तरीके से सिख राज्य की स्थापना की थी। इसके बाद वह न केवल सिखों के महाराजा बने बल्कि उनकी धर्मनिरपेक्ष सोच के कारण सभी संप्रदायों के लोगों ने उन्हें अपना महाराजा बनाया।
अरोड़ा ने कहाकि सरकार द्वारा गांव बडरूखां में करोड़ों की लागत से विकास कार्य पहले से ही प्रगति पर हैं। इनमें 10 लाख रुपए की लागत से यादगारी गेट, 30 लाख रुपए से लाइब्रेरी, 28 लाख रुपए से बनने वाला हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र शामिल हैं।
इसके इलावा 2 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से कराये जा रहे नहरी पानी के कार्यों सहित लगभग 4 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। एक करोड़ रुपए से गांव बडरूखां के छप्पड़ को थापर मॉडल की तर्ज पर जीर्णोद्धार भी शीघ्र शुरू किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से गांव के अन्य लंबित विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को महाराजा रणजीत सिंह जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर संगरूर जतिंदर जोरवाल, एसएसपी सुरेंद्र लांबा, एसडीएम नवरीत कौर सेखों, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट प्रीतम सिंह पीतू, चेयरमैन मार्केट कमेटी सुनाम मुकेश जुनेजा, चेयरपर्सन ब्लॉक समिति जसपाल कौर, प्रधान नगर कौंसिल लोंगोवाल परमिंदर कौर बराड़ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government will spend one crore rupees on the development of Nanka Badrukhan of Maharaja Ranjit Singh: Arora
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: badrukhan, sangrur, 184th death anniversary, sher-e-punjab, maharaja ranjit singh, nanka, cabinet minister aman arora, punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sangrur news, sangrur news in hindi, real time sangrur city news, real time news, sangrur news khas khabar, sangrur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved