संगरूर। डीएपी खाद की समस्या को लेकर सोसायटी के सदस्य किसान सरबजीत सिंह शनिवार को लोंगोवाल में पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि जब तक इसका समाधान नहीं हो जाता वह नीचे नहीं उतरेंगे। इसके बाद किसान संगठनों को टंकी के पास बैठक करने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस दौरान किसान सरबजीत सिंह ने कहा कि दिन-ब-दिन डीएपी खाद का मुद्दा गरमाता जा रहा है, किसान खाद को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। उसका कहना है कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार तो मोर्चे पर फेल है, डीएपी खाद का मामला तो अब तक नहीं सुलझा पाई, पंजाब का भला क्या करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरबजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारी को भी फोन किया था और उन्होंने कहा था कि हम फोन करेंगे लेकिन अभी तक उनका कोई फोन नहीं आया और जब हमने दोबारा फोन किया तो उन्होंने इसे उचित नहीं समझा।
अब किसानों को सूखी खेती करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जहां आम चुनाव होने वाला है, वहां यह सारा उर्वरक भेजा जा रहा है, लेकिन इन सरकारों के पास हमारे लिए कुछ नहीं है, आइए मिलकर इसका समाधान करें जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो जान दे दूंगा लेकिन पीछे नहीं हटूंगा।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope