भवानीगढ़ (संगरूर)। भवानीगढ़ (संगरूर) में आज सरकारी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है, और डॉक्टरों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह 8 से 10 बजे तक अस्पताल की ओपीडी पूरी तरह से बंद रही, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए सरकार से मांग की कि हर अस्पताल में पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। डॉक्टरों ने मांग की कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए जाएं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope