संगरूर। स्थानीय पुलिस ने कूरियर कंपनी के नाम पर धोखाधडी कर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति पर चार मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। इनके पास से एक बाइक और कुछ औजार भी बरामद किए गए हैं।
संगरूर के एसएसपी ने मीडिया को बताया कि ये लोग कूरियर कंपनी के नाम पर वसूली करते थे और उसके जरिए पैसे कमा रहे थे।
उन्होंने पहले कूरियर कंपनी को अच्छी तरह से समझा कि यह कैसे काम करती है। किस तरह की वसूली हो रही है। उसके बाद ही वे वारदात को अंजाम देते थे।
कभी अच्छी कमाई होती थी तो कभी कम, लेकिन वे अलग-अलग शहरों में इस तरह की धोखाधड़ी कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि पटियाला से मलेरकोटला और अन्य शहरों और यहां तक कि अंबाला तक के रास्ते में उन्होंने इसे चुराया। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद बाकी जांच की जाएगी कि वे कैसे कूरियर कंपनी को निशाना बना रहे थे और कितनी सावधानी से धोखाधड़ी कर रहे थे।
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
व्यवसायी के बेटे के अपहरण की निकली फर्जी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
Daily Horoscope