श्री आनंदपुर साहिब। पंजाब और हिमाचल की सीमा पर स्थित गांव गंभीरपुर और मजारी की खड में श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और एक्साइज विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए कच्ची शराब के पांच ड्रम बरामद किए और उन्हें नष्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जमीन में दबाकर रखे गए कच्ची शराब के ये ड्रम गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किए गए। इस कार्रवाई की पुष्टि खुद श्री आनंदपुर साहिब के थाना प्रभारी दानिशवीर सिंह ने की। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने गांव गंभीरपुर और मजारी खड में छापेमारी की और जमीन में छुपा कर रखे कच्ची शराब के पांच ड्रम बरामद किए गए।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दानिशवीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस बड़ी कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। पुलिस और एक्साइज विभाग का यह संयुक्त अभियान नशे के खिलाफ संघर्ष में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope