• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फसल पर मौसम की मार, किसान चितिंत, मुआवजा मांगा

Seasonal Season of Crop, Farmer Chitant, Compensation Manga - Rupnagar News in Hindi

रुपनगर। पंजाब के किसानों के साथ एक तरफ मौसम नाइंसाफी कर रहा तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की सरकार चुनावी वायदे पूरे न कर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई । असामयिक वर्षा, आंधी तूफान व आग से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। इससे बचने के लिए किसानों ने सरकार से 20 हजार एकड़ मुआवजा मांगा है।
भारतीय जनता पार्टी पंजाब के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल और प्रदेश भाजपा सचिव विनीत जोशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जताई। इस दौरान प्रदेश भाजपा के सचिव विजय पुरी तथा वरिष्ठ नेता डा. परमिंदर शर्मा भी उपस्थित रहे।

भाजपा ने ये भी कहा कि वर्तमान समय में पंजाब के किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ी। मार्च और अप्रैल के महीने में हुई असामयिक वर्षा, ओलावृष्टी, तेज हवाओं व आग ने किसानों की हज़ारों एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया । गेहूं ही नहीं बल्कि सब्जिय़ों और दूसरी नगदी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा रही है तथा रही सही कसर बेतहाशा गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट से जगह जगह लगी आग ने पूरी कर दी। कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई।

भाजपा ने कहा, ‘कर्जा कुर्की खतम, फसल की पूरी रकम’ पर भरोसा करते हुए किसानों ने उन्हें वोट देकर सत्ता में लाया और अब कृषि ऋण का भुगतान नहीं कर रहे। किसानों ने अगर 30 अप्रैल से पहले रबी की फसल के लिए लिया गया चार फीसदी कजऱ् नहीं चुकाया तो नियमों के मुताबिक किसानों को 4 फीसदी की जगह 12 फीसदी की दर से कजऱ् वापसी करनी पड़ेगा और भविष्य में किसानों को खरीफ की फसल के लिए ऋण नहीं दे पाएंगे।
पंजाब स्टेट बैंकर्स कमेटी के अनुसार 31 दिसंबर 2017 तक 77.684 करोड़ रुपए की राशि का कर्ज किसानों ने 30.23 लाख बैंक खातों के ज़रिए लिया। एनपीए सिर्फ 5150 करोड़ रुपए जो 6.63 प्रतिशत है। ये पंजाब के व्यापारी के एनपीए से काफी बेहतर है। एनपीए 14.54 प्रतिशत है। पंजाब के किसान कर्ज की माफी की आस में भुगतान बंद कर चुके हैं, जिससे उनका एनपीए आंकड़ा 6.63 प्रतिशत से बढक़र 100 प्रतिशत हो जाएगा, जो काफी चिंताजनक है।
जब से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सत्ता संभाली प्रदेश में 30 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। ऐसे में अगर समय रहते कर्जा माफी की घोषणा नहीं की गई तो किसानों की परिस्थिति और दयनीय हो जाएगी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को तुरंत चुनावी वायदे को पूरा करते हुए किसानों के कर्जे की पूर्ण कर्ज माफी करनी चाहिए। ताकि किसान आत्महत्या जैसे कृत्य न करें और उनके जीवन में उम्मीद की किरण मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Seasonal Season of Crop, Farmer Chitant, Compensation Manga
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: seasonal, season, crop, farmer, chitant, compensation in punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rupnagar news, rupnagar news in hindi, real time rupnagar city news, real time news, rupnagar news khas khabar, rupnagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved