• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खेत में जबरन पावर लाइन निकालने की कोशिश, सरपंच ने जहर खाया

Sarpanch ate poison, trying to extract forced power line in the field - Rupnagar News in Hindi

नूरपुरबेदी। हीरपुर के सरपंच तथा भारतीय किसान यूनियन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिगांरा सिह ने पावरकाम तथा पुलिस प्रशासन पर धक्केशाही करते हुए जानबूझकर उसके खेतो मे टावर लाइन डालने का आऱोप लगाया। उन्होंने अफसरों के सामने ही सल्फाॅस की गोलियां निगल ली जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। शिंगारा सिह को गंभीर हालात मे उसके भाई दरबारा सिह बाला तथा गांववासी नूरपुरबेदी गुरदेव अस्पताल लेकर पहुचे।। इधर घटना की खबर पाते ही गांवो के लोगो सहित अकाली दल की जिला तथा ब्लाक स्तर की टीमे वहां जमा हो गई थी। गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

पीडित के भाई तथा अकाली नेता दरबारा सिह बाला ने कहा कि बीते एक माह से पावरकाम के टावरलाइन एकसीयन तथा पुलिस पार्टी उनके गांव कलमा स्थित खेतों मे से बडी टावर लाइन डालने को लेकर तंग और परेशान तथा धमकाने का काम कर रहे है। हमने उनहे बार बार आग्रह किया की हमें टावर लाइन डालने संबधी विभाग ने कोई नोटिस तक जारी नही कहा। उन्हें कहा कि अगर लाइन डालनी जरूरी है तो हमारे पापुलर के पेडो को बचाकर साथ लगती हमारी ही जमीन से लाइन निकाल लो। विभाग के अधिकारी बनकर हमें धमकाने मे लगे रहे।

उन्होंने हमारी बात ना मानी तो हमने पूरा मामला हाईकोर्ट में रिट पीटीशन डालकर पहुचाया। सुनवाई के बाद कोर्ट 31 मई की तारीख डालकर विभाग को स्थिति जस की तस रखने के आदेश दिए। बावजूद इसके आज वीरवार को एक्सईएन टावर लाइन पूरी पुलिस पार्टी तथा नायब तहसीलदार नूरपुरबेदी को लेकर पुल खेतो मे टावर लाइन डालने पहुंच गए। वहां धक्के से हमारी पापुलर के पेडो पर जेसीबी चढानी शुरू कर दी। वहां मौजूद मेरे भाई ने अपने खून पसीने की कमाई को तबाह होते देखा तो उसने कहा कि जब कोर्ट ने 31 तक स्टेटस को कर रखा है तो धक्का क्यूं कर रहे हो। इसके बावजूद भी जब पुलिस के बल पर वह नही रूके तो मेरे भाई ने अधिकारियो के सामने सलफास निगल ली। बाद भी कोई भी अधिकारी उन्हें बचाने नही आया। हम बडी मुशकिल से नूरपुरबेदी अस्पताल लेकर आए है।

आरोपियो पर मामला दर्ज हो
इधर पुरे मामले मे पुलिस तथा प्रशासन की धक्के शाही के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन मे जमा हुए लोगो अकाली नेताओ ने कहा कि बीते एक माह से सियासी शह पर बाला के परिवार पर पुलिस प्रशासन अनैतिक कार्यवाही कर रहा है। नेताओ ने कहा कि अगर 24 घंटे की भीतर शिगांरा सिह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने तथा अदालत के आदेशो की अवहेलना करने वाले आरोपी अधिकारियो पर कार्यवाही ना की तो वह सख्त एक्शन लेने पर मजबूर होंगे। इस दौरान वहां जिला रोपड अकाली दल देहाती के अध्यक्ष मोहन सिह ढाहे,नगर कौसिल रोपड के अध्यक्ष परमजीत सिंह सिंह मक्कड, बावा सिह रोपड,गुरमुख सिह सैणी, हरविदर सिह हवेली, वेदप्रकाश चौधरी, तिलक राज पचरंडा जी के राणा, अजयपुरी, मां राम सिह, जीवन कुमार संजू, भजन लाल सुआडा, लखविदर सिह सैणी माजरा, बाबा दिलबाग सिह, हरभजन सिह पूर्व नायब तहसीलदार,भरत भूषण हैप्पी, करनैल सिह आजमपुर, अवतार सिह समीरोवाल, नसीब चंद पलाटा ,मंजीत सिह घनौली, धर्मपाल सिह रूडेवाल, सतनाम सिह सत्ती, शम्मी सरपंच बेला, मौजूद थे।

डा. दलजीत सिह चीमा प्रशासनिक अधिकारियो को अपनी डियूटी निभाते वकत हर पहलू को समझ कर काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रशासन किसी भी वर्कर तथा आम जनता पर धक्का करने का वहम ना पाले। कायदे मे रहकर अपनी डियूटी निभाए।

डा.अभिषेक सिह तथा डा.एच एल कोहली ने बताया कि शिगांरा सिह के पेट से जहरीला पाउडर साफ कर दिया है। अगले 48 घंटे के लिए उन्हे आईसीयू मे आर्बजवेशन मे रख्खा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sarpanch ate poison, trying to extract forced power line in the field
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sarpanch, poison, trying, extract, forced, power, line, field in rupnager, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rupnagar news, rupnagar news in hindi, real time rupnagar city news, real time news, rupnagar news khas khabar, rupnagar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved