नुरपुर बेदी। नुरपुर बेदी पुलिस ने दुधारू पशुओं की चोरी करने वाले एक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों से तीन भैंसें और 70 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंसपेक्टर गुरविंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हाल ही में नुरपुर बेदी क्षेत्र से दुधारू पशु चोरी की लगातार शिकायतें आ रही थीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरोह के सदस्य दिन में इलाके की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में भैंसों की चोरी कर यूपी के सहारनपुर में एक दलाल को बेच देते थे। इंसपेक्टर गुरविंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया, और नुरपुर बेदी पुलिस ने तीन सदस्यों को प्रोडक्शन वारंट पर ले जाकर अदालत में पेश किया।
अदालत से पुलिस रिमांड प्राप्त कर, पुलिस ने गिरोह की निशानदेही पर तीन भैंसों और 70 हजार रुपए की नगदी बरामद की। हालांकि, दो सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope