नंगल। गांव भटोली से 31 जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हुए 13 वर्ष के बालक अभीजोत की डैडबॉडी आज उपनंगल नंगल के गांंव गोणी से हो कर गुजर रहे सतलुज दरिया से गौताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम ने बरामद की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि 31 जुलाई को गांव भटोली से एक 13 वर्षीय बालक अभीजोत संदिग्ध हालात में लापता हुआ था और उसी रात उसका साईकिल व चप्पलें नंगल डैंम पुल से बरामद हुए थे। इसके बाद एक अगस्त से अभीजोत को ढ़ुढने के लिए गौताखोर कमलप्रीत की टीम सतलुज सर्च अभियान चलाए हुए थे जिसमें आखिरकर सफलता मिल गई। अभीजोत की डैडबॉडी नंगल से लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव गोह्लणी में सतलुज दरिया से बरामद हुई। क्यों कि परिवार ने अभीजोत के लापता होने की शिकायत जिला ऊना के थाना मेहतपुर में दर्ज करवाई थी इसीलिए अभीजोत की डैडबॉडी मेहतपुर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल ऊना ले गई और आगे की कारवाई वहीं होगी।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope