रोपड़ | रोपड़ में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार और सिंहों की शहादत का स्मरण गुरुद्वारा भट्टा साहिब में शुरू हो गया है। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया है। गुरुद्वारा भट्टा साहिब में हुई इस शुरुआत के साथ ही नगर कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जो गुरुद्वारा गुरु घर साहिब सदाबरात से लेकर गुरुद्वारा भट्टा साहिब तक निकला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगर कीर्तन की अगुवाई पाँच प्यारों द्वारा की गई, और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को छत्र छाया के नीचे सजाया गया। इस दौरान विभिन्न रागी सिंह और महिला सत्संग सभा जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन किया। भक्तों द्वारा विभिन्न जत्थों के माध्यम से गुरबाणी शब्द का गायन किया गया। शहरभर में विभिन्न स्थानों पर थावे और लंगर भी लगाए गए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकें।
यह आयोजन गुरु साहिब के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने और उनके संदेशों को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है, इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे - पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 : केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली हार, जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत
दिल्ली चुनाव : पूर्वांचली दबदबे वाली सीटों पर 'झाड़ू' साफ, 'कमल' खिला
Daily Horoscope