• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब में आठवां टोल प्लाज़ा बंद, जनता के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मुख्यमंत्री

Eighth toll plaza closed in Punjab, loot of public money will not be tolerated: Chief Minister - Rupnagar News in Hindi

रूपनगर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्य का आठवां टोल प्लाज़ा बंद करवाया। इससे आम लोगों के रोज़ाना के 10.12 लाख रुपए की बचत होगी। कीरतपुर साहिब-रूपनगर रोड़ पर स्थित टोल प्लाज़ा बंद करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टोल प्लाज़ा वाले पिछली सरकारों की मिलीभगत के साथ लोगों की नाजायज लूट कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, नौजवानों के लिए रोज़गार, मुफ़्त बिजली, स्कूलों-कॉलेजों की कायाकल्प समेत अन्य गारंटियां दीं थीं। कई अन्य ऐसे काम किए जा रहे हैं, जो गारंटी का हिस्सा नहीं थे, परन्तु यह राज्य सरकार का फर्ज है।
मुख्यमंत्री ने कहाकि उन्होंने लोक सभा में यह मुद्दे उठाए थे। अब जब उनको लोगों की सेवा करने का मौका मिला है तो वह यह टोल नाके बंद करवा रहे हैं। इन सड़कों को लोक निर्माण विभाग की तरफ से अपने कब्ज़े में लिया जाएगा। इनकी समय पर मरम्मत और मज़बूती को यकीनी बनाया जाएगा। राज्य में किराये पर सड़कों का दौर ख़त्म हो गया है। यह आम आदमी के लिए बड़ी राहत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकालियों ने टोल प्लाज़ा कंपनियों के साथ मिलीभगत करके सभी बुरे कामों को अनदेखा करके उनको बड़ा फ़ायदा पहुँचाया है। जब आम आदमी पार्टी को सत्ता मिली है तो जनता के पैसे की इस सरेआम लूट को रोका गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टोल प्लाज़ा का समझौता कैप्टन सरकार के समय 10 अक्टूबर, 2006 को हुआ था। यहां 16.50 सालों के लिए टोल लगाया गया था। यह टोल अकाली-भाजपा सरकार के दौरान 20 नवंबर 2007 को चालू हो गया था।
कंपनी किसान आंदोलन और कोविड महामारी के बहाने 582 दिनों का समय बढ़ाने की माँग कर रही थी। लेकिन, उनकी सरकार ने इससे इन्कार कर दिया। यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था परन्तु पिछली सरकारों के किसी भी नेता ने लोगों के हितों की रक्षा करने की कोशिश नहीं की। बल्कि उन्होंने इस कंपनी के हकों की रक्षा के लिए काम किया। पंजाब को श्री आनन्दपुर साहिब, नैना देवी जी आदि धार्मिक स्थानों के साथ जोड़ने वाली इस सड़क से निकलने के लिए आम आदमी रोज़माना के 10.12 लाख रुपए ख़र्च करते थे। यह पैसा कंपनी से वसूल करके इन सड़कों की मरम्मत और मज़बूती पर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Eighth toll plaza closed in Punjab, loot of public money will not be tolerated: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: toll plaza, punjab, chief minister bhagwant mann, rupnagar, aap punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rupnagar news, rupnagar news in hindi, real time rupnagar city news, real time news, rupnagar news khas khabar, rupnagar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved