नंगल। तेज रफ़्तार के कारन बल्लभगढ़ से बैजनाथ जा रही
हरियाणा
रोडवेज की बस नंगल में एक ट्राले से टकरा गई जिससे 15 लोग घायल हो गए। अगर
बस ट्रॉला से नहीं टकराती तो सवारियों से भरी बस भाखड़ा नहर
में जा गिरती जिससे स्थिति भयावह हो सकती थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेज रफ़्तार के कारन नंगल के समीप MP कोठी के पास सुबह के 3.30 से 4.00 वजे
के बीच हुआ भयनक हादसा। बल्लभगढ़ से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस जो बैजनाथ
जा रही थी नंगल की तरफ से जा रहे ट्राले के साथ टकरा गई टक्कर इतनी
जबरदस्त थी कि ट्रोला और बस मार्ग के नजदीक गुजर रही भाखड़ा नहर के किनारे
पर जाकर रुक गए। अगर बस ट्राले के साथ टकराकर नहर के किनारे पर ना रूकती तो
बस नहर में भी जाकर गिर सकती थी जिस से बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था ।
मगर फिर भी काफी बचाव हुआ और कुछ सवारियों घायल हुई है जिनको तुरंत उपचार
हेतु सिविल हस्पताल नंगल पहुंचाया गया। इसमें से गंभीर रूप से घायल 2
सवारियां जिनमें बस के ड्राइवर भी था पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
प्रतापगढ़ जिले में थाना अरनोद पुलिस की कार्रवाई, 377 किलो अवैध डोडा चूरा सहित एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त
फिरौती के लिए अपहरण की दो घटनाओं में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, गिरोह का है सरगना
फायरिंग कर हत्या के प्रयास में चार साल से फरार आरोपी दस्तयाब
Daily Horoscope