चंडीगढ़। पाइथियन काउंसिल ऑफ इंडिया की पहली एनुअल जनरल मीटिंग नई दिल्ली स्थित होटल में हुई। मॉर्डन पाइथियन गेम्स के फाउंडर बिजेंदर गोयल ने मीटिंग का एजेंडा सभी के सामने पेश किया। मीटिंग में दो फैसले बेहद अहम रहे। पाइथियन नेशनल गेम्स का आयोजन पुडुचेरी में अक्टूबर, 2023 में किया जाएगा। जबकि ग्लोबल पीस अवॉर्ड-2024 जनवरी में दिए जाएंगे।
मीटिंग में प्रेसिडेंट पाइथियन काउंसिल ऑफ इंडिया बीएच अनिल कुमार, वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल पाइथियन काउंसिल ओशिम खेत्रपाल, सेक्रेटरी जनरल राजेश जोगपाल(आईएएस) के साथ ग्रीस से आए सायरोस वासेलियस भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीटिंग में जिन एजेंडों पर बात की गई उसमें स्टेट बॉडी बनाना, उसके लिए समय सीमा तय करना, राज्य स्तर पर खेलों व आर्ट को चुनना, खिलाड़ियों व आर्टिस्ट का डाटा बनाना, इवेंट आयोजित करने, रिसाेर्स का रास्ता तय करना, स्टेट एफीलिएशन फीस, स्टेट व नेशनल लेवल के लिए मेंबरशिप फीस आदि शामिल थे।
मॉर्डन पाइथियन गेम्स के फाउंडर बिजेंदर गोयल ने कहा कि पहली नेशनल गेम्स पर सभी की सहमती बन गई है। पहली पाइथियन नेशनल गेम्स पुडुचेरी में इसी साल की जाएंगी। इसमें उम्मीद की जा रही है कि सभी स्टेट हिस्सा लेंगे। पुडुचेरी सरकार ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है। वे हर स्तर पर हमारा और खेलों का समर्थन करेंगे।
वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल पाइथियन काउंसिल ओशिम खेत्रपाल ने कहा कि शांति को बनाए रखने के लिए ग्लोबल पीस अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। ये अवॉर्ड जनवरी में आयोजित करने की प्लानिंग है। इसके अलावा भी कई इवेंट कराए जाएंगे जिसमें शुभा पर्सना कोलकाता में नवंबर-2023 में होगा। जबकि पायथन पोलो लीग मुंबई में दिसंबर के अंदर खेली जाएगी। हर स्तर पर खेलों और खिलाड़ियों के लिए हम काम करने वाले हैं। देश के विभिन्न राज्यों में राज्य स्तरीय फेस्टिवल ऑफ आर्ट कल्चर शामिल होंगे।
सेक्रेटरी जनरल राजेश जोगपाल(आईएएस) ने कहा कि हम गेम्स को आगे ले जाने के लिए सरकार से पैसे लेने के बजाय सेल्फ संस्टेनेबल मॉडल पर काम करेंगे। हमें इसमें अपने साथी ओशिम की रेजिडेंट स्पोर्ट्स का अनुभव काम आएगा। हम खेलों को उस मुकाम तक ले जाएंगे जहां ये होने चाहिएं। हम हर स्टेट और हर देश के पारंपरिक खेलों को उबारने के लिए एकजुट हुए हैं। गेम्स की शुरुआत 92 देशों के प्रतिनिधत्व करने आए पदाधिकारियों के साथ हुई है।
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope