चंडीगढ़। विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पंजाब के लोगों को मलेरिया समेत वैकटर बोर्न बीमारियों से अपने आप को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख़्ती से पालना करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ, मच्छरों का प्रजनन बढ़ जाता है। क्योंकि वातावरण मच्छर पैदा करने के लिए अनुकूल बन जाता है। इन मच्छरों को वैकटर कहा जाता है क्योंकि यह मनुष्य में फैलने वाली अलग-अलग बीमारियों के वाहक होते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि साल 2030 तक देश से मलेरिया को ख़त्म करने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया निवारक गतिविधियों को और तेज़ करने के साथ-साथ इस बीमारी के फैलने पर नजऱ रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मलेरिया की बीमारी की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा पहले ही पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं। अलग-अलग टीमें लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए लगातार जागरूक कर रही हैं। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मलेरिया की जांच और इलाज बिल्कुल मुफ़्त है। मलेरिया के विरुद्ध लड़ाई में उद्योग, स्थानीय निकाय, स्कूल और कॉलेज, आगनवाड़ी आदि अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बीमारी को ख़त्म करने के उद्देश्य से समूह सिविल सर्जनों को डिप्टी कमिश्नरों की अध्यक्षता अधीन साझे तौर पर अंतर- विभागीय बैठक करने के निर्देश दिए।
डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आदर्शपाल कौर ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो कि संक्रमित मादा ऐनोफिलीज़ मच्छर के काटने से मनुष्य में फैलती है। यह मच्छर साफ़ पानी में पैदा होता है और देर शाम या सुबह-सुबह मनुष्य को काटता है। शुरुआती लक्षण हल्के, बुख़ार के समान होते हैं जिसको मलेरिया के तौर पर पहचानना मुश्किल हो सकता है। मलेरिया के हल्के लक्षणों में बुख़ार, ठंड और सिर-दर्द शामिल हैं, जबकि गंभीर लक्षणों में थकावट और साँस लेने में मुश्किल हो सकती है।
उन्होंने लोगों को मलेरिया से बचने के लिए मच्छर भगाने वाली क्रीमें या अन्य साधनों का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि छप्पड़ों में काले तेल का छिडक़ाव करके भी मच्छरों के प्रजनण को रोका जा सकता है।
इस दौरान डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएँ (एफडब्ल्यू) डॉ. रविन्दरपाल कौर के साथ डायरेक्टर डॉ. आदर्शपाल कौर ने लोगों को वैकटर बोर्न बीमारियों से बचाव के लिए लक्षणों और सावधानियों के बारे में जागरूक करने के लिए एक पोस्टर भी जारी किया।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope