• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विश्व पर्यावरण दिवसः गाँवों में अवशेष प्रबंधन के लिए 166 करोड़ रुपए जारी : जिम्पा

World Environment Day: Rs 166 crore released for waste management in villages: JIMPA - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा ने कहा कि सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। अब तक राज्य के गाँवों में तरल अवशेष प्रबंधन और ठोस अवशेष प्रबंधन के लिए 166 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।
पंजाब भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर जिम्पा ने कहा कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग राज्य के गाँवों में अलग-अलग पहलकदमियां करके ठोस और तरल प्रदूषकों को रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है। राज्य के 2950 गाँवों में तरल अवशेष प्रबंधन के लिए अब तक 13496.33 लाख रुपए जारी किये जा चुके हैं और 4374 गाँवों में ठोस अवशेष प्रबंधन के लिए 3116.89 लाख रुपए जारी किये गए हैं।
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कूड़ा प्रबंधन की महत्ता पर ज़ोर देते हुये जिम्पा ने कहाकि आजकल पैदा होने वाले अवशेष में ग़ैर-बायोडीग्रेडेबल और अजैविक तत्व शामिल हैं। यदि इस कूड़े को ज़मीन में दबाया जाता है तो इसके नष्ट होने में काफ़ी समय लगेगा।
उन्होंने कहाकि कूड़ा प्रबंधन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कूड़े में मौजूद इन तत्वों के ज़हरीले प्रभावों से पर्यावरण को बचाता है और ऐसा न करने पर पानी, मिट्टी और हवा दूषित हो जाते हैं। इसके उपरांत जिम्पा ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम का नेतृत्व करते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी रोजाना की आदतों में हर संभव तबदीली लाने के साथ-साथ दूसरों को पर्यावरण अनुकूल अभ्यासों की पालना करने के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया।
उन्होंने कहा कि विश्व और मानवता के सामने जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग मुख्य चुनौतियां हैं और इससे हरेक के योगदान के साथ ही निपटा से जा सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग पर्यावरण प्रदूषण के कारणों से भली-भाँति अवगत हैं, इसलिए हरेक को रोज़मर्रा के कामों और आदतों में बदलाव लाकर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए योगदान डालना चाहिए।
उन्होंने विभाग के कर्मचारियों से अपील की कि वे पानी की बचत, पानी के लीकेज की समय पर मुरम्मत को यकीनी बनाएं, कूड़ा कर्कट प्रबंधन, एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करें और सेहतमंद जीवन शैली अपना कर अपने आसपास के लोगों के लिए एक मिसाल कायम करें। इस अवसर पर अन्यों के इलावा विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी और विशेष सचिव जनाब मुहम्मद इशफाक भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Environment Day: Rs 166 crore released for waste management in villages: JIMPA
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, punjab, water supply and sanitation minister, bramshankar zimpa, environment, solid waste management, villages, state, aap punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved