चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज पटियाला और फतेहगढ़ साहब जिलों के 409 गांवों में नहरी पानी पर आधारित जल सप्लाई मुहैया करवाने के लिए तीन बड़े प्रोजेक्टों का शिलान्यास करते हुए पंजाब निवासियों को भरोसा दिलाया कि वे राज्य में गिरते जा रहे भूमिगत जलस्तर को बचाने और पंजाब के लोगों को पीने के लिए साफ़ और शुद्ध पानी मुहैया करवाने प्रति वचनबद्ध हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य मंत्री ने इस दौरान बहादुरगढ़ और इसके नजदीक के 10 गांवों के क्लस्टर में सीवरेज प्रोजैकट लगाने की भी शुरुआत करवाई। जिक्रयोग्य है कि पटियाला जि़ले के इस क्षेत्र में पानी में फलोरायड की मात्रा ज्यादा होने के कारण हड्डियों और दांतो में फलोरोसिस की समस्या पैदा हो रही है। इस मौके मुख्य मंत्री ने विशाल जन सभा को संबोधन करते हुए ज़ोर दे कर कहा कि सरकार पंजाब के पानी को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने साथ ही राज्य के लोगों से अपील की है कि वे पानी को बरबाद ना करें, क्योंकि राज्य का भूमिगत जल दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। मुख्य मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर हमने अब भी पानी की संभाल ना की तो आने वाली पीढ़ीयों के लिए कुछ भी नहीं छोडकऱ जायेंगे।
मुख्य मंत्री ने कहा कि आज पानी इतना गहरा चला गया है कि गरीब किसान अपनी फसलों की सिंचाई के लिए बड़ी मोटरें और गहरे टयूबवैल लगवाने की हिम्मत नहीं कर सकते है। उन्होंने यह याद दिलाया कि उनकी सरकार ऐसे किसानों के कर्जें माफ करने सहित उनकी हर संभव सहायता करने की कोशिश कर रही है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आज सारा राज्य पीने वाले पानी की समस्या से जूझ रहा है और यह समस्या अगले सालों में और विकराल रूप धारण करती जा रही है। उन्होंने 1966 की अपनी याद सांझा करते कहा कि वह उस समय गांव मंडौली आए थे जब यह छोटा सा गांव हुआ करता था और तब उनकी माता जी राजमाता महेन्द्र कौर लोक सभा चुनाव लड़ रहे थे और पीने वाले पानी की गांव उस समय पर भी इसी तरह की ही थी। उन्होंने प्रदूषित हो रहे पानी पर दुख प्रकट किया और कहा कि इसी वजह से लोग अनेक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल के साथ जी-23 के आजाद और आनंद शर्मा को मिली जगह
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : गुरुवार को मुस्लिम याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करेगी कोर्ट
Daily Horoscope