• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब रोडवेज़ कर्मचारियों की सभी मांगें पूरी करेंगे: लालजीत सिंह भुल्लर

Will fulfill all demands of Punjab Roadways employees: Laljit Singh Bhullar - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब रोडवेज़ के कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी जायज़ मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विचार किया जा रहा है। इसलिए थोड़ा संयम रखें और सरकार का साथ दें। अपने दफ़्तर में पंजाब रोडवेज़/पनबस कर्मचारी साझा एक्शन कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंजाब रोडवेज़ की लंबे समय से लंबित पड़ीं माँगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। बसों के टाइम-टेबल में एकरूपता लाने संबंधी परिवहन मंत्री भुल्लर ने कहा कि सरकार राज्य की सरकारी बस सर्विस को बुलन्दियों पर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी बसों की कीमत पर प्राइवेट संस्थाओं को छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने अधिकारियों को बस टाइम-टेबल की खामियां जल्द दूर करने के निर्देश दिए। स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पनबस की ऋण-मुक्त हो चुकीं 587 बसों को पंजाब रोडवेज़ में शामिल करने संबंधी मामला आखिरी पड़ाव पर है। जल्द ही इस प्रक्रिया को मुकम्मल कर लिया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने मृतक कर्मचारियों के वारिसों को महकमे में योग्यता के मुताबिक नौकरी देने सम्बन्धी अधिकारियों को सभी मामले जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा। इसी तरह संस्था में काम कर रहे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को विभाग में पक्का करने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है। सरकार द्वारा गठित सब-कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि वह हर कैटेगरी की बनती तरक्की सम्बन्धी दो महीनों के अंदर-अंदर कार्यवाही करें और इस सम्बन्धी रिपोर्ट पेश करें। इसी तरह परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने ख़स्ता हाल वर्कशॉपों की रिपेयर के लिए फंड जारी करने और बसों के स्पेयर पार्ट्स की ख़रीद समय पर करने जैसी मांगों संबंधी भी अधिकारियों को सख़्त हिदायत की। बैठक के दौरान परिवहन विभाग के सचिव दिलराज सिंह संधावालिया, पंजाब रोडवेज़ के डायरेक्टर मैडम अमनदीप कौर, डिप्टी डायरेक्टर स. परनीत सिंह मिनहास और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will fulfill all demands of Punjab Roadways employees: Laljit Singh Bhullar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, transport minister, laljit singh bhullar, employees, punjab roadways, legitimate demands, time-bound manner, patience, support, government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved