• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विजीलेंस ने एससी कमीशन के सदस्य बाबू सिंह पंजावा को 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा

Vijelens caught SC commission member Babu Singh Panchayat with taking Rs 50 thousand - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़।विजीलेंस ब्यूरो पंजाब द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान पंजाब राज्य एससी कमीश्न के सदस्य बाबू सिंह पंचावा को 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बाबू सिंह पंजावा निवासी गाँव पंजावा जि़ला श्री मुक्तसर साहिब को मेजर सिंह निवासी धौला, जि़ला बरनाला की शिकायत पर ब्यूरो की तरफ से 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू किया गया है।

बता दें कि मुदई मेजर सिंह के विरुद्ध उसके गाँव के निवासी गुरजंट सिंह द्वारा उसे जाति सूचक अपशब्द बोलने के विरुद्ध उक्त कमीश्न के पास दी गई श्किायत बाबू सिंह पंजावा के पास पड़ताल अधीन थी।शिकायतकर्ता ने विजीलेंस को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि बाबू सिंह पंचावा द्वारा उस की शिकायत का फ़ैसला उसके पक्ष में करने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी और सौदा 2,50,000 रुपए में तय हो गया था। बाबू सिंह पंचावा ने मेजर सिंह के पास से उक्त 2,50,000 रुपए तारीख़ 22.10.17 को ले लिए थे और तारीख़ 24.10.17 को बाबू सिंह पंचावा द्वारा शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए और रिश्वत की माँग करते हुए कहा थे कि फ़ैसला तुम्हारे हक में कर दूँगा और 2/3दिनों बाद उसके पास से लम्बी आकर फ़ैसले की कापी ले जाये और रिश्वत के तौर पर 50,000 रुपए और दे जाये।विजीलेंस द्वारा शिकायतरकत्र्ता के दोषों की पड़ताल उपरांत विशेष टीम गठित करके एस.सी. कमीशन के उक्त मेंबर को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 50,000 की नगदी समेत लम्बी, जि़ला श्री मुक्तसर साहब से मौके पर काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 13 (2) के अंतर्गत विजीलेंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में मुकदमा नं. 21 दर्ज करके अगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।प्रवक्ता ने बताया कि दोषी बाबू सिंह पंजावा की इनोवा कार नंबर पी.बी. 14 यू.एन -24 की तलाशी के दौरान कार में से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर 32 बोर समेत 16 कारतूस जिंदा बरामद हुए। जानकारी है कि जि़ला मुक्तसर साहब में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी व्यक्ति द्वारा हथियार ले कर चलने की मनाही होने के बावजूद दोषी बाबू सिंह पंचावा उक्त रिवॉल्वर लेकर चल फिर रहा था जिससे इस सदस्य के विरुद्ध थाना लंबी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vijelens caught SC commission member Babu Singh Panchayat with taking Rs 50 thousand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vijelens caught sc commission member babu singh panchayat with taking rs 50 thousand, punjab news, पंजाब न्यूज, chandigarh latest news, changrah update news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved