चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय इंदर सिंगला को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंगला ने अपनी इस नियुक्ति पर कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का तहे दिल से धन्यवाद किया है। उन्होंने हाईकमान द्वारा अपने ऊपर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया करते हुए यह भी विश्वास दिलाया कि वह पहले की तरह पार्टी द्वारा निभाई हर जिम्मेदारी को निभाएंगे और कांग्रेस पार्टी की लोक समर्थकी नीतियों को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए काम करेंगे। सिंगला ने कहा कि पार्टी ने उनको बड़ा सम्मान दिया है और वह पार्टी द्वारा प्रकट किए गए इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।
सिंगला ने इससे पहले ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक मतदान में अहम रोल निभाते हुए पूरे देश में मतदान करवाने में बतौर चुनाव कमिश्नर काम किया था। इससे पहले वह पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान, पेडा के चेयरमैन और संगरूर से लोकसभा मैंबर भी रहे हैं। मौजूदा समय में वह संगरूर से विधायक हैं और पंजाब सरकार में लोक निर्माण और स्कूल शिक्षा जैसे दो अहम विभागों के कैबिनेट मंत्री हैं।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope