• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली मुख्तार अंसारी की हिरासत, अब जाएंगे बांदा जेल, देखें तस्वीरें

रूपनगर । मऊ से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक एवं गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया। कई जघन्य अपराधों में वांछित अंसारी को पंजाब से सड़क मार्ग के रास्ते से यूपी लाया जा रहा है। उन्हें बांदा जिले की जेल में रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस के सौ सशस्त्र जवान सड़क मार्ग से 16 घंटे में लगभग 900 किलोमीटर का सफर तय करके सोमवार को पंजाब की रोपड़ शहर की सेंट्रल जेल में पहुंचे। इन जवानों का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक कर रहे थे। अंसारी को जबरन वसूली और आपराधिक धमकी के मामले में दो साल और दो महीने तक रोपड़ जेल में रखा गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को यहां बताया, मुख्तार अंसारी को सभी कानूनी और चिकित्सकीय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस से बांदा जेल ले जाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने से पहले अंसारी का मेडिकल चेकअप किया गया। उनका कोविड टेस्ट भी कराया गया।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस मोहाली शहर के एक बिल्डर से जबरन वसूली मामले में बांदा जेल से 2019 में पांच बार के विधायक अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। तब से वह रोपड़ जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को पंजाब सरकार को दो सप्ताह के भीतर अंसारी को प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए कहा था।

पंजाब सरकार ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को 3 अप्रैल को लिखा था कि 8 अप्रैल से पहले अंसारी को पुलिस को सौंपने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें। पुलिस के अनुसार, अंसारी पर 50 से अधिक आपराधिक मामले हैं, जिनमें हत्या और अपहरण से संबंधित मामले शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP Police leaves for Mukhtar Ansari from Punjab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up police, mukhtar ansari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved